UP: BJP MLA महेश त्रिवेदी के खिलाफ FIR, वायरल हुआ था मारपीट के लिए भड़काने का वीडियो

महेश त्रिवेदी के वीडियो को यूपी में सपा और कांग्रेस दोनों के द्वारा कार्रवाई की मांग करते हुए शेयर किया गया था. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले की जांच कर मामला दर्ज किया.

Advertisement
Mahesh Trivedi Mahesh Trivedi

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • MLA के खिलाफ FIR
  • महेश त्रिवेदी पर लगे कई और आरोप

उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ नौबस्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वीडियो में वे अपने समर्थकों से विरोधियों को लाठियों और चप्पलों से पीटने, लेकिन गोली न मारने के लिए कह रहे हैं.

ये वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद सपा और कांग्रेस दोनों के द्वारा कार्रवाई की मांग करते हुए इसे शेयर किया गया था. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले की जांच कर मामला दर्ज किया और विधायक को आरोपी पाया. मामले में आईपीसी की धारा 75/22, 117,171C 506,188,269,270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, आपराधिक धमकी और अन्य शामिल हैं.

Advertisement

बता दें कि यूपी में चुनाव आते ही नेताओं की विवादित बयानबाजी बढ़ती जा रही है. हाल ही में सपा में शामिल हुए अमरोहा की हसनपुर सीट से उम्मीदवार मुखिया गुर्जर का विवादित बयान भी सामने आया है. इसमें वे पुलिस प्रसाशन को अपने ऊपर केस दर्ज करने की चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि वह 16 बार जेल भी जा चुके हैं. मुखिया गुर्जर ने कहा कि मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है. मैं जेल जाने से नहीं डरता.

इनपुट- सिमरन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement