Barabanki Result : बाराबंकी में सपा के धर्मराज यादव जीते, दरियाबाद में अरविंद गोप हारे, जानें अन्य सीटों का हाल

UP Assembly Election 2022 Results: बाराबंकी में सपा के धर्मराज सिंह यादव जीत गए हैं. इसी तरह, दरियाबाद में बीजेपी के सतीश शर्मा, हैदरगढ़ में बीजेपी, कुर्सी से बीजेपी, रामनगर से सपा गठबंधन और जैदपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी की जीत हुई है. यहां विस्तार से जानें पूरा अपडेट...

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • बाराबंकी,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST
  • कुर्सी से बीजेपी के सकेंद्र प्रताप जीते
  • जैदपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गौरव रावत को मिली जीत

बाराबंकी में सपा के धर्मराज सिंह यादव जीत गए हैं. बीजेपी की राजकुमारी मौर्या को उन्होंने 35050 वोटों से हरा दिया है. इसी तरह, दरियाबाद में बीजेपी के सतीश शर्मा, हैदरगढ़ में बीजेपी के दिनेश रावत, कुर्सी से बीजेपी के सकेंद्र प्रताप, रामनगर से सपा गठबंधन के फरीद महफूज किदवई और जैदपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गौरव रावत जीते हैं.

बाराबंकी जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

Advertisement

बाराबंकी: बाराबंकी में सपा के धर्मराज सिंह यादव ने बीजेपी की राजकुमारी मौर्या को शिकस्त दे दी है. यहां कांग्रेस से रूही अरशद, बसपा से डॉ. विवेक सिंह वर्मा, सपा से धर्मराज सिंह यादव, बीजेपी से डॉ. रामकुमारी मौर्या और आप से प्रदीप सिंह वर्मा चुनाव लड़ रहे थे. साल 2017 में सपा के धर्मराज सिंह यादव जीते थे.

दरियाबाद: दरियाबाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप चुनाव हार गए हैं, उन्हें 95817 वोटों मिले. भाजपा प्रत्याशी सतीश शर्मा ने बाजी जीत ली है, उन्हें 128219 वोट हासिल हुए हैं. यहां से कांग्रेस की चित्रा वर्मा, निर्दलीय रितेश कुमार सिंह, सपा से अरविंद कुमार सिंह, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मुबश्शिर अहमद और बीजेपी से सतीश चंद्र शर्मा चुनाव लड़ रहे थे. साल 2017 में बीजेपी के सतीश शर्मा ने जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

हैदरगढ़: हैदरगढ़ में बीजेपी के दिनेश रावत ने 117133 वोट हासिल करके सपा के राम मगन को हरा दिया है. इस सीट से बसपा से श्री चंद्रा, सपा से राम मगन, आईएनडी से संजय गौतम, बीजेपी से दिनेश रावत और कांग्रेस से निर्मला चौधरी चुनाव लड़ रही थीं. हैदरगढ़ विधानसभा सीट से साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के बैजनाथ रावत जीते थे.

कुर्सी: कुर्सी से बीजेपी के सकेंद्र प्रताप को 118720 वोट मिले उन्होंने सपा के राकेश कुमार को महज 217 वोटों से हरा दिया. यहां से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से कुमैल अशरफ खान, सपा से राकेश कुमार वर्मा, कांग्रेस से श्रीमति उर्मिला पटेल, बसपा से कुमारी मीता गौतम और बीजेपी से सकेंद्र प्रताप वर्मा चुनाव लड़ रहे थे. कुर्सी विधानसभा में संकेद्र प्रताप वर्मा ने 2017 के चुनाव में जीत हासिल की थी.

रामनगर: रामनगर सीट पर सपा गठबंधन से फरीद महफूज किदवई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा से शरद अवस्थी को 261 वोटों से हरा दिया है. बसपा से राम किशोर शुक्ला और कांग्रेस से ज्ञानेश शुक्ला मैदान में भी थे. साल 2017 में बीजेपी उम्मीदवार शरद अवस्थी ने सपा के उम्मीदवार अरविंद सिंह गोप को 22 हजार वोट से अधिक के बड़े अंतर से हरा दिया था.

जैदपुर: जैदपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने 2982 वोटों से बीजेपी के अंबरीश रावत को हरा दिया है. यहां कांग्रेस से तनुज पूनिया, बसपा से ऊषा सिंह, बीजेपी से अंबरीश रावत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से अरविंद सिंह रावत, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से आकाश कुमार दिवान और आप से भागीरथ चुनाव लड़ रहे थे. 2017 में हुए ज़ैदपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के उपेंद्र रावत ने कांग्रेस के तनुज पुनिया को लगभग 28 हज़ार वोटों से हराया. इस चुनाव में सपा-कांग्रेस के समझौते के तहत ये सीट कांग्रेस के खाते में आई थी. फिर 2019 में हुए उपचुनाव में सपा ने गौरव रावत को टिकट दिया और जिसमें सपा ने भाजपा प्रत्याशी को हराते हुए जीत हासिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement