West Bengal-Odisha Exit Poll Results 2019: ममता के गढ़ में BJP ने की सेंधमारी, जीत सकती है 23 सीटें
aajtak.in | 19 मई 2019, 11:40 PM IST
West bengal odisha Exit Poll 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार पश्चिम बंगाल का चुनाव हिंसा के चलते सुर्खियों में रहा. यहां बीजेपी ने इस बार सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक इस बार बंगाल में बीजेपी को 19 से 23 सीटें मिल सकती हैं.