Advertisement

West Bengal-Odisha Exit Poll Results 2019: ममता के गढ़ में BJP ने की सेंधमारी, जीत सकती है 23 सीटें

aajtak.in | 19 मई 2019, 11:40 PM IST

West bengal odisha Exit Poll 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार पश्चिम बंगाल का चुनाव हिंसा के चलते सुर्खियों में रहा. यहां बीजेपी ने इस बार सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक इस बार बंगाल में बीजेपी को 19 से 23 सीटें मिल सकती हैं.

 

11:32 PM (6 वर्ष पहले)

बंगाल में मोदी का जादू

Posted by :- Rahul Vishwakarma
पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत लगाने के बाद भी ममता बनर्जी अपना गढ़ बचा नहीं सकी हैं. एग्जिट पोल की मानें तो यहां टीएमसी को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं लेफ्ट का सूपड़ा होता दिख रहा.
11:29 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Vishwakarma



8:44 PM (6 वर्ष पहले)

west bengal exit poll: ममता के गढ़ में बीजेपी की सेंध

Posted by :- Rahul Vishwakarma
पश्चिम बंगाल में इस बार ममता बनर्जी के गढ़ में बीजेपी सेंध लगाती दिख रही है. यहां की कुल 42 सीटों में से बीजेपी के पास 19 से 23 और टीएमसी को 19 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के पास सिर्फ एक सीट आ सकती है. लेफ्ट का खाता भी खुलना मुश्किल दिख रहा है.
8:43 PM (6 वर्ष पहले)

Odisha exit poll: BJD को भी नुकसान

Posted by :- Rahul Vishwakarma
ओडिशा में भी जबरदस्त उलटफेर हुआ है. यहां काफी समय से सत्ता पर काबिज बीजेडी को भारी नुकसान हुआ है. एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा में कुल 21 सीटों में से बीजेपी को 15 से 19, कांग्रेस को एक और बीजेडी को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं.
Advertisement
6:17 PM (6 वर्ष पहले)

सबसे बड़ा एग्जिट पोल अब से कुछ देर में....

Posted by :- Mohit Grover
अब से थोड़ी देर में आजतक पर सबसे बड़ा EXIT POLL आप सभी के सामने होगा. आजतक ने इस बार AXIS MY INDIA के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है जो सबसे बड़े सैंपल के साथ किया गया है. इस एग्जिट पोल में 8 लाख लोगों की राय ली गई है.
4:02 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
4:00 PM (6 वर्ष पहले)

सबसे बड़ा एग्जिट पोल थोड़ी देर में आजतक पर...

Posted by :- Mohit Grover



3:29 PM (6 वर्ष पहले)

एग्ज़िट पोल पर हर किसी की नज़र

Posted by :- Mohit Grover

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही आज एग्जिट पोल सामने आएंगे. हर किसी की नज़र एग्जिट पोल पर हैं. आजतक-एक्सिस माई इंडिया इस बार का सबसे बड़ा एग्जिट पोल कर रहे हैं. आजतक के एग्जिट पोल में कुल 542 लोकसभा सीटों पर करीब 8 लाख लोगों से बात की गई है. यानी ये अबतक का सबसे बड़ा एग्जिट पोल होगा, अगर अभी तक के इतिहास को देखें तो आजतक के 95 फीसदी एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं. इन एग्जिट पोल को आप हमारे टीवी चैनल और aajtak.in पर लाइव देख सकते हैं.
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

ओडिशा में भी लड़ाई कड़ी है

Posted by :- Mohit Grover

ओडिशा में इस बार लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं. राज्य की कुल 21 लोकसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी को काफी आस है. राज्य में लंबे समय से सत्ता में विराजमान बीजू जनता दल (BJD) को इस बार बीजेपी ने कड़ी चुनौती दी. बीजेपी ने अपने स्टार प्रवक्ता संबित पात्रा को पुरी से मैदान में उतारा, तो पीएम मोदी और अमित शाह खुद रणनीति बनाते नज़र आए.
Advertisement
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

अबकी बार बंगाल में आर-पार

Posted by :- Mohit Grover
पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच मुकाबला है. टीएमसी का इस राज्य में राज चलता है, तो वहीं बीजेपी ने बीते कुछ साल में अपनी मौजूदगी पक्की है. बंगाल का चुनाव इस बार चर्चा में इसलिए भी रहा क्योंकि हर चरण में यहां हिंसा देखने को मिली. वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर देसी बम मारे गए, लोगों को मारा गया, पोलिंग बूथों पर अटैक किया गया. ना सिर्फ हिंसा हुई, बल्कि नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी रही. यहां मुकाबला ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच में था, दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा थी कि कई बार मर्यादा की सीमा भी पार हुई. ममता बनर्जी की सरकार की तरफ से यूपी सीएम योगी, बीजेपी प्रमुख अमित शाह समेत कई बड़े बीजेपी नेताओं की रैलियों, रोडशो पर रोक लगाई गई. आखिरी चरण तक आते-आते अमित शाह के रोड शो में भी जमकर हिंसा हुई थी.
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

आज आएगा एग्जिट पोल

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे के बाद दुनिया के सबसे बड़े चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. इस बार जिन दो राज्यों पर हर किसी की नज़र है वो हैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा. यहां पर इस बार भारतीय जनता पार्टी चैलेंजर के रूप में उभरी है. सातों चरणों के मतदान में बंगाल में हिंसा देखने को मिली है, तो वहीं ओडिशा में बीजेपी बनाम बीजेडी की लड़ाई जारी है. बंगाल में कुल 42 तो ओडिशा में 21 लोकसभा सीटें हैं. दोनों राज्यों में नतीजे कैसे होंगे, आज शाम 4 बजे से उसके लिए एग्ज़िट पोल सामने आएंगे.