यूपी उपचुनाव: कुंदरकी सीट जातीय समीकरण, जानें वोट ध्रुवीकरण से किसे हो सकता है फायदा

कुंदरकी में की गई ग्राउंड रिपोर्ट से देखा गया कि तुर्क बिरादरी की पहली पसंद सपा है जो कि पिछले चुनाव में नतीजे से भी देखा गया है क्योंकि कुंदरकी सीट से विधायक रहे जिया उर रहमान भी तुर्क बिरादरी से थे और उनको तुर्क बिरादरी ने एक तरफ वोट दिया था, लेकिन इस बार अगर तुर्क बिरादरी के पास कई विकल्प हैं. जिसमें सपा, बसपा और AIMIM मौजूद है.

Advertisement
यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है (प्रतीकात्मक फोटो) यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है (प्रतीकात्मक फोटो)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें से एक सीट कुंदरकी विधानसभा भी है, जहां पर तुर्क बिरादरी 40 प्रतिशत से ज्यादा है. पिछले 3 दशक से देखा गया है कि जिस पार्टी के खेमे में इस बिरादरी के वोट पड़ जाते हैं, वही विजय प्राप्त करती है. लेकिन इस बार के समीकरण कुछ अलग कहानी बयां कर रहे हैं. कारण, इस बार अगर भाजपा को छोड़ दें तो सपा, बसपा , AIMIM तीनों के ही प्रत्याशी तुर्क बिरादरी से ताल्लुख रखते हैं. इस वजह से तुर्क बिरादरी किसी भी तरफ जा सकती है.

Advertisement

कुंदरकी में की गई ग्राउंड रिपोर्ट से देखा गया कि तुर्क बिरादरी की पहली पसंद सपा है जो कि पिछले चुनाव में नतीजे से भी देखा गया है क्योंकि कुंदरकी सीट से विधायक रहे जिया उर रहमान भी तुर्क बिरादरी से थे और उनको तुर्क बिरादरी ने एक तरफ वोट दिया था, लेकिन इस बार अगर तुर्क बिरादरी के पास कई विकल्प हैं. जिसमें सपा, बसपा और AIMIM मौजूद है.

अगर तुर्क वोट बटता है तो किसको होगा फायदा?

चुनाव में X फैक्टर तुर्क कही जाने वाली तुर्क बिरादरी के वोट का अगर कुछ प्रतिशत सपा, बसपा और AIMIM की तरफ जाता है तो इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा क्योंकि भाजपा के पास कुछ प्रतिशत मुस्लिम वोट आने की भी संभावना है और हिंदू वोट उनके पास पहले से मौजूद है.

Advertisement

वहीं इसका सीधा नुकसान सपा को हुआ क्योंकि कुंदरकी लगभग 30 साल से सपा का गढ़ रहा है और यहां अगर तुर्क बिरादरी के वोट का ध्रुवीकरण होता है तो सपा को नुकसान झेलना पड़ सकता है, हालांकि ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा कि कौन किसके साथ है,क्योंकि वोटर चुनाव से पहले नहीं बताना चाहता कि वह किसके खेमे में हैं.

जानिए कौन-कौन हैं प्रत्याशी

-सपा से हाजी रिजवान 
-भाजपा से ठाकुर रामवीर सिंह 
-बसपा से रफत उल्लाह खान 
-AIMIM से हाफिस वारिस 
-आजाद समाज पार्टी से हाजी चांद बाबू

सीट पर कितने किसके वोट

आपको बता दें कि तुर्क बिरादरी कुंदरकी उपचुनाव में हार और जीत तय करती है ,लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम वोटर में से 40 प्रतिशत तुर्क वोटर है जिसपर सभी पार्टी की निगाह बनी रहती हैं.

विधानसभा कुंदरकी

टोटल वोट: 395375
हिंदू वोट: 156000
मुस्लिम वोट: 239375
सामान्य मुस्लिम: 115000
मुस्लिम पिछड़ा वर्ग: 124375

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement