उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बसपा ने इस सीट से रिफाकत उल्लाह खान को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था, जिन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
यूपी में 10 सीटें हैं खाली
यूपी की बात करें तो जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
बाबा गोरखनाथ ने दायर की है याचिका
मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग का ऐलान नहीं किया गया है. कारण, यहां पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने 2022 आम चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है. ये याचिका 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने सपा के अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर दायर की थी, जो कोर्ट में लंबित है.
अवधेश प्रसाद जीत चुके हैं लोकसभा चुनाव
हालांकि अब बाबा गोरखनाथ के वकील का दावा है कि वह एक-दो दिन में अपनी याचिका वापस ले लेंगे क्योंकि चुनाव को रद्द करने का मामला अब खत्म चुका है. वकील रूद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद जीत गए और सांसद हो गए हैं. इसके बाद हम लोग अपनी याचिका को लेकर आगे नहीं बढ़ रहे हैं. जल्दी हम केस वापस लेकर चुनाव आयोग को सूचित करेंगे और चाहेंगे कि चुनाव जल्द हो जाए.
समर्थ श्रीवास्तव