देवेंद्र यादव ने संभाली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान, बोले- मैं आपका भाई, आपका बेटा

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कई पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष, अख‍िल भारतीय कांग्रेस पार्टी के कोषाध्‍यक्ष अजय माकन के अलावा संदीप दीक्ष‍ित और अन्‍य सीन‍ियर नेता तो मौजूद रहे लेकिन उदित राय और कांहिया कुमार गायब नजर आए।हालंकि कार्यक्रम खत्म होने के बाद kanhiya कुमार कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे. 

Advertisement
देवेंद्र यादव ने संभाली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान देवेंद्र यादव ने संभाली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

अरविंदर सिंह लवली के बीजेपी में शामिल होने के बाद देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान क‍िया है. कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित करते हुए वह बोले, कि मैंने एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में राजनीत‍िक सफर शुरू क‍िया. मैंने खराब समय भी देखा और आपने तब भी मेरा हाथ थाम कर रखा और मेरा साथ द‍िया. मैं चाहे कितना बड़ा क्यों न हो जाऊं, हमेशा आपका भाई और आपका बेटा रहूंगा. कांग्रेस की व‍िचारधारा मेरे दादा और प‍िता के समय से बनी हुई है.

Advertisement

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कई पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष, अख‍िल भारतीय कांग्रेस पार्टी के कोषाध्‍यक्ष अजय माकन के अलावा संदीप दीक्ष‍ित और अन्‍य सीन‍ियर नेता तो मौजूद रहे लेकिन उदित राय और कन्हैया कुमार गायब नजर आए. हालंकि कार्यक्रम खत्म होने के बाद kanhiya कुमार कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे. 

अजय माकन ने इशारों में साधा लवली पर निशाना 
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इस कार्यक्रम में इशारों ही इशारों में अरविंदर सिंह लवली पर जमकर निशाना साधा. कहा, आज काफी कठिन समय है. आज हमारे अपनों ने खंजर मारा है. आने वाला समय उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. व्यक्तिगत स्वार्थ से वो गए हैं. आज लड़ाई कोई एक अकेले राहुल गांधी की नही है , आज लड़ाई भारत के संविधान की है, जब सवाल देश और संविधान और युवाओं की बेरोजगारी, गरीब किसान और मजदूरों का है तो हम कांग्रेस पार्टी के साथ हैं.

Advertisement

क्या बोले देवेंद्र यादव?
देवेंद्र यादव ने कहा कि आज देश का हर वर्ग चाहे वह क‍िसान, युवा, जवान सभी बीजेपी के शासन से परेशान हैं. अग्‍न‍िवीर योजना से जवान परेशान हैं. देंवेंद्र यादव ने कहा क‍ि कांग्रेस हमारी मां है और उसको हम सभी की जरूरत है. कांग्रेस को स‍िर्फ आपकी जरूरत नहीं है बल्‍क‍ि देश को भी इसकी जरूरत है.

देश का संव‍िधान खतरे में हैं और प‍िछले 10 सालों में कांग्रेस ने हार नहीं मानी. राहुल गांधी अकेले ही आगे बढ़ते रहे और जनता उनके साथ जुड़ती गई. जनता उनके सपने को पूरा करने के ल‍िए आगे आई. कांग्रेस को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. बीजेपी के शासन से हर वर्ग परेशान है. इसलिए हम सभी को आगे आकर जनता के साथ खड़ा होना होगा. जो साथी हम से छूट गए हैं उनको भी साथ लाने का काम करना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement