यूपी में उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. प्रचार के दौरान सभी जगहों से खूब बयानबाजी भी जारी रहती है. शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया था. सभा में उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों पार्टियों को घेरा था. लेकिन सभा में सीएम योगी के एक बयान ने सपा के कार्यकर्ताओं को काफी निराश कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सीएम योगी के बयान पर एक ट्वीट सामने आया है.
सीएम के बयान पर अखिलेश का ट्वीट
सीएम योगी ने अपनी सभा में सपा पर हमला बोलते हुए कहा, 'जहां दिखे सपाई... वहां बिटिया घबराई'. उनके बयान को सुनने के बाद कई सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सीएम के इस बयान की निंदा भी की. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम के बयान पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें. जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं. नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती. अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’, भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’.'
क्या था सीएम योगी का बयान
सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी सभा में कहा, 'मैं यहां भाषण कर रहा था कि तब तक पब्लिक से नया नारा आ रहा था. वो कह रहे थे कि 12 से 17 के बीच में एक नारा चलता था, और वो नारा होता था कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई... और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. आपने उनके कारनामों को देखा होगा. आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा.. ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का. इनको लोकलाज नहीं है. ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं.'
यूपी समेत देश के कई राज्यों में उपचुनावों की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है. महाराष्ट्र, झारखंड और सभी राज्यों के उपचुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. यूपी में नौ सीटों फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी के लिए मतदान होना है.
aajtak.in