कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अटेंशन डाइवर्ट करने के लिए भाजपा लाल डायरी का नाम लेती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय नेतृत्व के नेता अब लगातार सभाए करेंगे. अलवर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित सभी आला नेता सभा और रोडशो करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर बात नहीं करती है, जबकि कांग्रेस केवल विकास पर वोट मांग रही है.
कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश स्किपिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के करीबी हैं. इसलिए मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में जितेंद्र सिंह का हस्तक्षेप रहता है. आज तक से बात करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता में भाजपा को लेकर नाराजगी है. मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार बनाने के लिए वोट दिया था, लेकिन भाजपा ने गलत तरीके से 15 महीने की सरकार को गिराकर सरकार बनाई. मध्य प्रदेश में बड़े-बड़े घोटाले हुए जनता सच समझ चुकी है. इसलिए जनता अब बदला लेना चाहती है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में 5 साल सरकार ने बेहतर काम किया है. महिला राहत कैंप हों या 7 गारंटी हों. जनता का कांग्रेस पार्टी पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल धर्म और लोगों को तोड़ने का काम करती है. भाजपा की विकास की योजना नहीं है. भाजपा के नेता केवल धर्म और जाति की बात करते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी का राजस्थान में 5 दिनों का दौरा है. इस दौरान वह लगातार अलग-अलग जिलों में सभाएं करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अलवर में 20 तारीख को कार्यक्रम है. इसके अलावा कोटपूतली बहरोड व अन्य शहरों में कांग्रेस के नेता सभा व रोड शो करेंगे.
राजस्थान में 12-13 दिन लगातार तूफानी दौरे व सभाओं का सिलसिला चलेगा. इस दौरान सभी डिविजनल मुख्यालय में प्रमुख शहरों को कवर करने का काम होगा. कांग्रेस ने महंगाई राहत कैंप के माध्यम से जनता को राहत देने का काम किया था. कांग्रेस का प्रयास सफल रहा है. इसलिए प्रदेश की जनता खुश है. राजस्थान के हर शख्स को सरकार की योजना से लाभ मिला है. गैस कनेक्शन की बात हो या रोजगार की बात. केवल एक मिस कॉल पर 7 गारंटियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसको लेकर 7 संभागों में लोगों को जागरूक करने का काम चल रहा है. इसके अलावा यात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. 22 तारीख को इस यात्रा का समापन होगा.
बीजेपी बौखला गई है: कांग्रेस महासचिव
जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है. ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स केवल कांग्रेस के लिए है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना या अन्य राज्य केवल कांग्रेस नेताओं को परेशान करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाल डायरी तो मजाक बना दिया है. लेकिन आज तक भाजपा यह नहीं बता पाई कि लाल डायरी में क्या है. भाजपा केवल लोगों को भ्रमित करती है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने बेहतर काम किया है. ऐसे में लोगों का ध्यान डाइवर्ट करने के लिए लाल डायरी का मुद्दा उठाया जाता है.
200 सीटों पर 4 हजार लोग मांग रहे थे टिकट: जितेंद्र सिंह
जितेंद्र सिंह ने कहा कि जब किसी को टिकट नहीं मिलता है तो उसके अंदर नाराजगी और मायूसी रहती है. राजस्थान की 200 सीटों पर तीन से चार हजार लोग टिकट मांग रहे थे. ज्यादातर नेताओं को पार्टी ने मना लिया है और वो चुनाव प्रचार में जुड़ चुके हैं. नेताओं की पहचान पार्टी से होती है. अगर पार्टी से विरोधी होगा तो उसको उसका परिणाम भी भुगतना होगा. निर्दलीय नेताओं को लगातार समझने का काम किया जा रहा है और जो नेता निर्दलीय लड़ रहे हैं. उसका परिणाम जल्दी सामने आएगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि कांग्रेस को कितनी सीट मिलेंगी, लेकिन कांग्रेस की राजस्थान में सरकार बन रही है तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस को खासी बढ़त मिल रही है.
हिमांशु शर्मा