पंजाब दी गद्दी के शो में आज हम बात करेंगे पंजाब की राजनीति के बारे में. किसकी होगी पंजाब दी गद्दी, कौन बनेगा पंजाब का सरदार? राजनीति और खेल जगत का हमेशा से गहरा रिश्ता रहा है. पंजाब के सियासी मैदान में उतर कर पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू इस बात पर मुहर लगा चुके हैं. लेकिन अब ऐसा ही एक पंजाब का हीरो है, जो खेल जगत से राजनीति में अपनी नयी पारी की शुरुआत कर सकता है. दरअसल पिछले हफ्ते नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने हरभजन सिंह के साथ फोटो अपलोड करते हुए केप्शन दिया, 'Picture Loaded With Possibility With Bhajji The Shining Star'. नवजोत सिंह सिद्धू के इस पोस्ट के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या हरभजन सिंह भी पॉलिटिक्स में हाथ आजमाएंगे. जानने के लिए देखें ये वीडियो.