कोरोना लॉकडाउन के दौरान लाखों गरीबों की मदद कर अभिनेता सोनू सूद असली 'हीरो' बन गए थे. उनके सामाजिक कामों को देखकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ सकते हैं.
सोनू सूद खुद तो कई बार कह चुके हैं कि वो किसी राजनीति पार्टी को जॉइन नहीं करेंगे, लेकिन वो अपनी बहन को राजनीति में जरूर उतार रहे हैं. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी बहन मालविका के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है.
सोनू सूद ने अपने मोगा स्थित घर में जरूरतमंद गरीबों को 20 ई रिक्शा बांटा. इस मौके पर उन्होंने कहा, बहन किस राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगी इसका ऐलान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसपर गंदी राजनीति नहीं होनी चाहिए.
पहले ये अफवाह उड़ी थी कि सोनू सूद पीएम मोदी की रैली में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं लेकिन सोनू सूद ने इस महज अफवाह करार दिया.
मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बहन किस राजनीतिक पार्टी में जाएगी, इसका ऐलान बाद में किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने गंदी राजनीति पर भी कटाक्ष किया. ई-रिक्शा बांटने के मकसद को उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देना बताया.
ये भी पढ़ें:
सतेंदर चौहान