SAS Nagar District Election Results 2022: साहिबजादा अजीत सिंह नगर सीट पर जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाए बलबीर सिंह, AAP ने दी मात

Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022: पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में डेरा बस्सी, खरड़ और साहिबजादा अजीत सिंह नगर विधानसभा सीटें आती हैं. इन सभी सीटों पर 20 फरवरी 2022 को वोट डाले गए थे.

Advertisement
Sahibzada Ajit Singh Nagar Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Sahibzada Ajit Singh Nagar Vidhan Sabha Chunav Results 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

Sahibzada Ajit Singh Nagar District Election Results 2022: पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले की कुल 3 विधानसभा सीटों पर इस बार साल 2022 में 66.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. राज्य के साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में डेरा बस्सी, खरड़ और साहिबजादा अजीत सिंह नगर विधानसभा सीटें आती हैं. इन सभी सीटों पर 20 फरवरी 2022 को वोट डाले गए थे.

Advertisement

> डेरा बस्सी विधानसभा सीट
पंजाब की डेरा बस्सी विधानसभा सीट (Dera Bassi Assembly Seat) पटियाला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना, कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंदर सिंह, आम आदमी पार्टी से कुलजीत सिंह, भाजपा से संजीव खन्ना, शिरोमणि अकाली दल से नरेंद्र कुमार शर्मा ने चुनावी रण में किस्मत आजमाई लेकिन AAP का जादू चला. इस सीट पर आम आदमी पार्टी से कुलजीत सिंह ने कांग्रेस के दीपेंदर सिंह को 21721 वोटों से शिकस्त दी. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में डेरा बस्सी विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के नरेंद्र कुमार शर्मा दूसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए थे. 

> खरड़ विधानसभा सीट
खरड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र (Kharar Assembly Seat) साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली जिला) और आनंदपुर साहिब लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनमोल गगन मान ने अकाली दल के प्रत्याशी रंजीत सिंह गिल को हरा दिया है. AAP प्रत्याशी को 37885 वोटों से जीत मिली है. इतिहास की बात करें तो खरड़ विधानसभा क्षेत्र में पंजाब की कोई भी राजनीतिक पार्टी अपना दबदबा कायम नहीं रख सकी. शुरुआत में इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिलती रही है, लेकिन बाद में शिरोमणि अकाली दल ने भी मतदाताओं के बीच अपनी जगह बनाई. हालांकि, 2017 में राज्य में आम आदमी पार्टी ने पहली बार इस चुनाव क्षेत्र से विजय प्राप्त की. 2017 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंवर संधू कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे जगमोहन सिंह को हराया था. 

Advertisement

> साहिबजादा अजीत सिंह नगर विधानसभा सीट 
पंजाब राज्‍य की साहिबजादा अजीत सिंह नगर विधानसभा सीट (SAS Nagar Assembly Seat) साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट पर दस सालों से कांग्रेस का वर्चस्‍व रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने पूरे ही राज्य में जलवा दिखाया है. इस सीट पर AAP प्रत्याशी KULWANT SINGH ने कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर सिंह को 34097 वोटों से शिकस्त दी है. बता दें कि 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी बलबीर सिंह सिद्धू लगातार इस सीट से चुनाव जीतकर विधायक चुने गए लेकिन 2022 के चुनावी दंगल में जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाए.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement