पंजाब में AAP के टिकट बंटवारे पर हंगामा, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को पीटा, राघव चड्ढा को घेरा

जालंधर में एक प्रेस वार्ता करने पहुंचे पंजाब के सहप्रभारी राघव चढ़ा को उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. वहीं प्रेस क्लब में आपस में ही आप के कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्का की और एक दूसरे की पिटाई करते नजर आए. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.  

Advertisement
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा (फाइल फोटो) आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान

  • जालंधर,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • टिकट को लेकर आप कार्यकर्ताओं में मची घमासान
  • जालंधर में प्रेस वार्ता करने पहुंचे राघव चड्ढा को घेरा

पंजाब में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शुक्रवार को संग्राम देखने को मिला. जहां जालंधर में एक प्रेस वार्ता करने पहुंचे पंजाब के सहप्रभारी राघव चढ़ा को उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. जालंधर के प्रेस क्लब में आपस में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्का की और एक दूसरे की पिटाई करते नजर आए. सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी वायरल है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी में दूसरी पार्टियों से शामिल हुए लोगों को टिकट देने के चलते हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के डॉ. शिव दयाल माली, डॉ. संजीव शर्मा और जोगिंदर पाल शर्मा के समर्थकों ने हंगामा किया और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं घटना के दौरान प्रेस क्लब में खड़े टू व्हीलर भी गिराए गए.

आपको बता दें कि देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसमें पंजाब भी शामिल है. ऐसे में हर पार्टी राज्य में अपनी सत्ता की कुर्सी पाने के लिए हर कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी पंजाब में मुखर है और बढ़चढ़कर एक्टिविटी में शामिल है.

राघव चड्ढा पंजाब के सह प्रभारी हैं और वो शुक्रवार को चुनावी सिलसिले में एक प्रेस कांफ्रेंस के लिए जालंधर आए थे. इसी बीच पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया और राघव को दूसरे रास्ते से बाहर निकलना पड़ा. शुक्रवार को जालंधर में हुए घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें राघव के विरोध में स्वर उठ रहे हैं.  

Advertisement

 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement