पंजाब में कांग्रेस नहीं घोषित करेगी CM उम्मीदवार का नाम, संयुक्त लीडरशिप में लड़ेंगे: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि अवैध खनन में चल रही छापेमारी से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनके रिश्तेदारों का कोई लेना-देना नहीं है, हालांकि उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि अवैध खनन बंद होना चाहिए. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगियों ने टैक्स लगाकर किसानों से 17.5 लाख करोड़ रुपए लिये हैं.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला. -फाइल फोटो रणदीप सुरजेवाला. -फाइल फोटो

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • ईडी की कार्रवाई को लेकर सुरजेवाला का तंज, मोदी मॉडल बताया
  • सिद्धू ने मोदी सरकार, केजरीवाल और कैप्टन पर साधा निशाना

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये जानकारी दी है. पंजाब चुनाव के बीच केंद्रीय एजेंसी की पंजाब में अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर भी सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया नाम चुनाव विभाग है और इसे मोदी मॉडल कहते हैं. उन्होंने दावा किया कि अवैध खनन में चल रही छापेमारी से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनके रिश्तेदारों का कोई लेना-देना नहीं है, हालांकि उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि अवैध खनन बंद होना चाहिए. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगियों ने टैक्स लगाकर किसानों से 17.5 लाख करोड़ रुपए लिये हैं. 

Advertisement

वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 23 फसलों पर एमएसपी की घोषणा मजाक है, क्योंकि यह केवल गेहूं और चावल पर उपलब्ध है. उन्होंने आरोप लगाया कि फसल बीमा के नाम पर बीमा कंपनियों ने 30 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार एमएसपी बंद करना चाहती है. 

हम केंद्र सरकार से भीख नहीं मांगना चाहते: सिद्धू 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हम केंद्र सरकार से भीख नहीं मांगना चाहते हैं. सिद्धू ने कहा कि पंजाब दाल और तिलहन उगाएगा. किसानों को नुकसान से बचाने के लिए पंजाब बाजार हस्तक्षेप योजना शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब के हर 5वें गांव में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा होगी.

बातचीत के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि हमारी सरकार सहकारी अधिनियम में संशोधन करेगी. सभी पंजाब स्टोरों में बाबा नानक स्टोर होंगे जो किसानों की उपज को बेचेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि बिड़ला और टाटा अकेले फूड प्रोसेसिंग नहीं कर सकते हैं. साथ ही कहा कि पंजाब के सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा. 

Advertisement

केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी साधा निशाना

नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि नाम बड़े और दर्शन छोटे. सिद्धू ने केजरीवाल पर उद्योगपतियों को ऊंचे दामों पर बिजली मुहैया कराने का आरोप लगाया. सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले एक बीजेपी का एक डमी सीएम था जिसने चुनावों में जनता से किए गए वायदों को पूरा नहीं किया. 

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव का नया शेड्यूल जारी किया गया है. पंजाब में अब 25 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 1 फरवरी को नामांकन का अंतिम दिन होगा. 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 4 फरवरी नाम वापसी का अंतिम दिन है.

पूरे पंजाब के 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी. 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है, जिसके चलते पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं. ऐसे में चुनाव टालने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से अपील की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement