Nakodar Assembly Seat: कभी था कांग्रेस का गढ़, अभी है SAD का कब्जा... इस बार क्या होगा

नकोदर विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. पिछले दो चुनाव से शिरोमणि अकाली दल के गुरप्रताप सिंह वडाला विधायक हैं. अकाली दल ने इस दफे भी गुरप्रताप को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
पंजाब Assembly Election 2022 नकोदर विधानसभा सीट पंजाब Assembly Election 2022 नकोदर विधानसभा सीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • जालंधर जिले की सीट है नकोदर विधानसभा
  • अकाली दल के गुरप्रताप सिंह वडाला हैं विधायक

पंजाब के जालंधर जिले की एक विधानसभा सीट है नकोदर विधानसभा सीट. नकोदर विधानसभा सीट जालंधर जिले के नकोदर कस्बे के नाम से है. नकोदर जालंधर से 25 और लुधियाना से करीब 49 किलोमीटर की दूरी पर है. नकोदर एक तहसील भी है. इस विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है. मतगणना 10 मार्च को होनी है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

Advertisement

नकोदर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि चर्चा करें तो ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. इस सीट से 1977 और 1992 में कांग्रेस के उमराव सिंह, 1980 में कांग्रेस के दरबार सिंह, 1985 में एसएडी के कुलदीप सिंह वडाला, 1997, 2002 और 2007 में लगातार तीन दफे कांग्रेस के अमरजीत सिंह समरा विधायक निर्वाचित हुए. 2012 में एसएडी के गुरप्रताप सिंह वडाला इस सीट से विधायक निर्वाचित हुए.

2017 का जनादेश

नकोदर विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में भी एसएडी ने अपने निवर्तमान विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला को चुनाव मैदान में उतारा. एसएडी के गुरप्रताप सिंह वडाला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के श्रवण सिंह हैयर को 18407 वोट से हरा दिया था. कांग्रेस के उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ तीसरे स्थान पर रहे थे.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

Advertisement

नकोदर विधानसभा सीट से विधायक गुरप्रताप वडाला का अपने कार्यकाल के दौरान विकास के दावे कर रहे हैं. वहीं, विरोधी दलों के नेता विधायक के दावों को हवा-हवाई बता रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल ने इस दफे भी गुरप्रताप पर ही दांव लगाया है. कांग्रेस ने डॉक्टर नवजोत सिंह दहिया, आम आदमी पार्टी ने इंदरजीत कौर मान और पंजाब लोक कांग्रेस ने शम्मी कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement