Panchayat Aaj Tak Punjab: दो सीट से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं CM चन्नी? कांग्रेस ने दिया PM मोदी का उदाहरण

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंचायत आजतक में चर्चा के दौरान जब सीएम चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने की बात निकली तो कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव में दो सीटों से लड़ने का उदाहरण दिया.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग और कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सप्पल. (फोटो-आजतक) आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग और कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सप्पल. (फोटो-आजतक)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • कांग्रेस बोली- कमजोर इलाके में मोटिवेट कर रहे हैं चन्नी
  • कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- मोटिवेट करना लीडर की जिम्मेदारी

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले चंडीगढ़ में आज पंचायत आजतक हो रही है. इस कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने का जिक्र हुआ तो कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी का उदाहरण दिया. 

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने सवाल उठाया कि चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस के गुरदीप सप्पल ने कहा कि भदौर में पार्टी कमजोर है, इसलिए चन्नी वहां से लड़कर पूरे इलाके को मोटिवेट कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी इस बार चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भदौर मालवा इलाके में आती है जो आम आदमी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. 

ये भी पढ़ें-- सिख दंगों और जगदीश टाइटलर पर बोले सीएम चन्नी-अरे फांसी लगा दो न उनको, सरकार किसकी है?

कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने कहा कि भदौर की सीट पर पिछली बार कांग्रेस को 13 हजार वोट मिले थे और आम आदमी पार्टी को 40 हजार. चन्नी साहब ने एक नेता के तौर पर जिम्मेदारी ली उस पूरे इलाके को मोटिवेट करने की. एक ऐसी सीट पर जाकर लड़ रहे हैं जहां पर आम आदमी पार्टी और हमारे बीच में बहुत फासला था. 

सप्पल ने आगे कहा कि जब मोदीजी ने गुजरात और वाराणसी से चुनाव लड़ा था तब किसी ने सवाल किया था? उस समय मोदीजी का जो जवाब था, वही जवाब चन्नीजी का है. इस पर आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि मोदीजी का उदाहरण मत दीजिए, उनका एक्सपेरिमेंट पूरे देश ने देख लिया है.

Advertisement

सीएम चन्नी ने क्या दिया था जवाब?

इससे पहले जब पंचायत आजतक में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आए थे, तब उनसे भी दो सीटों पर चुनाव लड़ने की वजह पूछी गई थी. उन्होंने इसका सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया था. हालांकि, जब उनसे कहा गया कि अगर दोनों जगहों पर जीतते हैं तो एक सीट छोड़नी पड़ेगी तो क्या ये धोखा नहीं होगा? इस पर चन्नी ने कहा था कि मैं किसी के साथ धोखा नहीं करूंगा, मैं सबको प्यार करूंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement