सोनिया को 40 लोगों की लिस्ट दी थी, रेत माफिया पर कार्रवाई करता तो पंजाब में कांग्रेस खत्म हो जातीः अमरिंदर

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव में रेत माफिया एक बड़ा सियासी मुद्दा बना हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. ऐसे में पंचायत आजतक कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि रेत माफियाओं के सवाल पर कहा कि रेत माफिया पर कार्यवाई करता तो कांग्रेस खत्म हो जाती.

Advertisement
Punjab Former Chief Minister Amarinder Singh Punjab Former Chief Minister Amarinder Singh

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • पंजाब में रेत माफिया एक बड़ा चुनावी मुद्दा है
  • पंजाब में कांग्रेस 20 सीट नहीं पाएगी: कैप्टन
  • कैप्टन बोले- गांधी परिवार पर हम हमला नहीं करेंगे

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग है. ऐसे में सूबे के सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए आजतक ने चंडीगढ़ में पंचायत आजतक का कार्यक्रम किया. इस मंच पर कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के रेत माफियाओं के सवाल पर कहा कि प्रदेश की 40 रेत माफियाओं की लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी थी. रेत माफियाओं पर कार्रवाई करता तो पंजाब में कांग्रेस खत्म हो जाती. 

Advertisement

कैप्टन ने कहा कि मैं एक दिन कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने गया. उस समय उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि पंजाब में ये रेत का कुछ गड़बड़ चल रहा है. कौन-कौन कर रहा है ये सब. इसपर मैंने कहा कि ऊपर से नीचे सब हैं किस-किस का नाम लूं. किस पर एक्शन लूं और किस को निकालूं बाहर. मैंने उनको 40 से ज्यादा लोगों की लिस्ट दी और कहा कि सब को बाहर कर दूं. ऐसे में पार्टी ही नहीं बचेगी. इसपर सोनिया गांधी ने कुछ नहीं कहा और चुप हो गईं.

पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने कभी सरकार में रहते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को भ्रष्टाचारी नहीं बताया. चन्नी गरीब आदमी हैं. उनके ऐसेट्स मेरे से भी ज्यादा 170 करोड़ के हैं. ये कैसे गरीब हो सकते हैं. सारे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट इन्हीं के हैं. सोचना चाहिए कि 170 करोड़ का आदमी अगर गरीब है.ED ने जाकर पता नहीं उनके घर से कितने करोड़ रुपये बरामद किए हैं. उनके रिश्तेदार ने ED को लिख कर दिया है कि ये जो 10 करोड़ मिले हैं यह सिर्फ रेत का नहीं है. ये पोस्टिंग ट्रान्सफर का भी पैसा है.

Advertisement

अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोग क्या समझते हैं मुझे पता नहीं. मैं 40 साल तक कांग्रेस में रहा और फिर जिस तरह से निकाला गया वह गलत था. सब एमएलए को कांग्रेस भवन में इकट्ठा किया गया और मेरे खिलाफ वोट दलवाया गया. मैंने उसने कहा यही बात है तो बता दो मैं खुद इस्तीफा दे देता हूं.

कांग्रेस का पूरा कांसेप्ट  बादल गया है. ये जो  लोग G23 में बैठे हैं ये सभी सीनियर हैं. कभी उन्हें बुलाकर आप उनसे सलाह लेते हैं. जो कांग्रेस मैंने आज से 50 साल पहले देखी थी अब यह वो नहीं रही. कांग्रेस को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा कि देख लो क्या हो रहा है पार्टी में. अभी यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में पता चल जाएगा. अगर ये 20 सीट भी पंजाब में क्रॉस कर गए तो मैं इसे बड़ी बात मान लूंगा.

कांग्रेस को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा कि देख लो क्या हो रहा है पार्टी में. अभी यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में पता चल जाएगा. अगर ये 20 सीट भी पंजाब में क्रॉस कर गए तो मैं इसे बड़ी बात मान लूंगा.

अमरिंदर सिंह ने कहा, "मैं संसद में 1980 में आया था. तब मेरी उम्र 30 साल थी और आज में 80 का हो गया हूं. बताइये कोई अनुभव है या नहीं है. मुझे मालूम हो रहा है न कि देश में और मेरे राज्य में क्या चल रहा है. G23 में कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मनीष तिवारी ये सभी बैठे हैं. ये पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनसे कोई कुछ नहीं पूछता. इनके एडवाइजर कौन हैं रणदीप सुरजेवाला और उनका क्या नाम है केसी वेणुगोपाल."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement