Bhadaur Assembly Seat: 2017 में जीता था AAP का उम्मीदवार, इस बार CM चन्नी हैं उम्मीदवार

भदौड़ विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर पीरमल सिंह धौला विजयी हुए थे. इस दफे कांग्रेस से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मैदान में हैं.

Advertisement
पंजाब Assembly Election 2022 भदौड़ विधानसभा सीट पंजाब Assembly Election 2022 भदौड़ विधानसभा सीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST
  • बरनाला जिले की सीट है भदौड़ विधानसभा
  • एएपी के टिकट पर जीते थे पीरमल सिंह धौला

पंजाब में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सूबे की 117 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. इस विधानसभा चुनाव में जहां कैप्टन के बगैर सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस जोर आजमाइश कर रही है, वहीं शिरोमणि अकाली दल भी पांच साल का वनवास खत्म करने के लिए. आम आदमी पार्टी (एएपी) भी सत्ता तक पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन कर मुकाबले को चौतरफा बनाने के प्रयास में है.

Advertisement

पंजाब की एक-एक सीट पर समीकरण साधने की कोशिश में हर दल के रणनीतिज्ञ जुटे हैं. आइए, जानते हैं बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट का चुनावी अतीत और अन्य समीकरण. बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट ग्रामीण इलाकों की सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में भदौड़ कस्बे के अलावा अधिकतर ग्रामीण इलाके शामिल हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

भदौड़ विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट से 1977, 1980, 1985 में अकाली दल के कुंदर सिंह विधायक निर्वाचित हुए. 1992 में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के निर्मल सिंह निम्मा विधायक रहे तो इसके बाद लगातार तीन बार 1997, 2002 और 2007 में अकाली दल के संत बलबीर सिंह घुनास विधायक निर्वाचित हुए. 2012 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद सादिक ने अकाली दल के दरबार सिंह गुरु को हराकर ये सीट पार्टी के पाले में डाल दी.

Advertisement

2017 का जनादेश

भदौड़ विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में अकाली दल ने इस सीट से तीन बार विधायक रहे संत बलबीर सिंह घुनास को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस ने जोगिंदर सिंह और आम आदमी पार्टी (एएपी) ने पीरमल सिंह धौला को चुनाव मैदान में उतारा था. एएपी के पीरमल सिंह धौला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अकाली दल के संत बलवीर सिंह घुनास को 20784 वोट से हरा दिया था.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

भदौड़ विधानसभा सीट से विधायक पीरमल सिंह धौला का दावा है कि उनके कार्यकाल में इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है. पीरमल सिंह पर कभी उनके साथी रहे एएपी के नेता भी हमलावर हैं. पीरमल सिंह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इस दफे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. सीएम चन्नी दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. एएपी ने इस सीट से लाभ सिंह उगोके, अकाली दल ने सतनाम सिंह राही और पंजाब लोक कांग्रेस ने धर्म सिंह फौजी को चुनाव मैदान में उतारा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement