सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं हैं. सरबजीत की 2013 में पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई थी.
पंजाब बीजेपी किसान मोर्चा महासचिव गुरविंदर सिंह ने कहा, 'वह बीजेपी विधायक एवं पंजाब के मंत्री सुरजीत ज्ञानी की मौजूदगी में पार्टी के किसान मोर्चा की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में पार्टी में शामिल हुईं. संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कौर ने इसकी पुष्टि की कि वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह खराब मौसम के कारण किसान मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाये.
कौर 2005 में बीजेपी के तब नजदीक आयीं थीं जब वह अपने भाई को जेल के बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रही थीं और उनके पार्टी में शामिल होने की खबरें थीं. अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी.
सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और 1991 में मौत की सजा सुनायी थी. हालांकि सरकार ने 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी.
सना जैदी