Advertisement

चुनाव

राजस्थान: 30 साल की MLA है सबसे अमीर प्रत्याशी, 287 करोड़ संपत्ति

मोहित पारीक
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • 1/6

राजस्थान की जनता कुछ दिन बाद अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए तैयार है. चुनाव में सियासी समीकरणों से लेकर दिग्गज नेताओं की काफी चर्चा हो रही है. इस बीच कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जो अपनी खास वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं, उन्हीं नेताओं में एक है कामिनी जिंदल.

  • 2/6

दरअसल कामिनी की संपत्ति और प्रदेश के सबसे छोटे विधायकों में से एक होने की वजह से उनके बारे में लोग जानना पंसद कर रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में 2163 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें कामिनी जिंदल सबसे अमीर विधायक हैं.

  • 3/6

कामिनी जिंदल की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 287 करोड़ रुपये है. महज 30 साल की कामिनी राजस्थान की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. साल 2013 में पहली बार चुनाव लड़ीं और विरोधी को रिकॉर्ड वोटों से हराया था.

Advertisement
  • 4/6

कामिनी जिंदल हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं और उनका जन्म 16 जून 1988 को हुआ था. उनके पिता हिसार के बड़े बिजनेसमैन बी.डी. अग्रवाल हैं. उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स और मास्टर ऑफ फिलॉस्फी की डिग्री हासिल की है.

  • 5/6

कामिनी नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं और पिछली बार भी इस पार्टी से जीत हासिल की थीं. उन्होंने पिछली बार 37068 वोटों से जीत दर्ज की थी. उनके पति गगनदीप सिंगला राजस्थान कैडर के एक आईपीएस अफसर हैं.

  • 6/6

श्रीगंगानगर विधानसभा सीट पर कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने अशोक चांडक को मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने विनीता आहुजा पर दांव लगाया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement