विजेंदर से मिला झटका तो कांग्रेस ने मथुरा से हेमा मालिनी के सामने इन्हें दिया टिकट, जानें कौन हैं मुकेश धनगर

कांग्रेस ने मुकेश धनगर को मथुरा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. मथुरा में हेमा मालिनी की चुनौती देने जा रहे धनगर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं. हेमा मालिनी मथुरा से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने पिछले दो चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Mukesh Dhangar (File Photo) Mukesh Dhangar (File Photo)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

भिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी इस बार फिर मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ मुकेश धनगर को प्रत्याशी बनाया है. धनगर को प्रत्याशी बनाए जाने से पहले तक सियासी गलियारों में यह चर्चा चलती रही कि कांग्रेस हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा से विजेंदर सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

एक दिन पहले ही विजेंदर सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली. फिर कांग्रेस ने मुकेश धनगर को मथुरा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. आइए बताते हैं कि हेमा मालिनी के खिलाफ ताल ठोक रहे मुकेश धनगर आखिर हैं कौन? दरअसल, मथुरा में हेमा मालिनी की चुनौती देने जा रहे धनगर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं. बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने पिछले दो चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

UP में कांग्रेस के 14 उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में INDIA ब्लॉक के हिस्से के रूप में अपने 17 उम्मीदवारों में से 14 को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है. पार्टी प्रवक्ता अंशू अवस्थी के मुताबिक शेष 3 सीटों- अमेठी, रायबरेली और इलाहाबाद पर नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस देशभर में अब तक कुल 232 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले उसने 11 अलग-अलग सूचियों में 231 उम्मीदवार घोषित किए थे.

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

हेमा मालिनी ने दाखिल किया नामांकन

Advertisement

बता दें कि आज ही भाजपा सांसद और मथुरा से तीसरी बार पार्टी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने 'बांके बिहारी लाल' और 'राधे-राधे' का जयकारा भी लगाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement