बंगाल: संदेशखाली से BJP कैंडिडेट की सुरक्षा फिर बढ़ाई गई, MHA ने अब दी Y कैटेगरी की सिक्योरिटी 

पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा की सिक्योरिटी एक बार फिर बढ़ाई गई है. एक दिन पहले ही उन्हें एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब गृह मंत्रालय ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

Advertisement
संदेशखाली से बीजेपी प्रत्याशी की सिक्योरिटी बढ़ाई गई संदेशखाली से बीजेपी प्रत्याशी की सिक्योरिटी बढ़ाई गई

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा की सुरक्षा एक बार फिर बढ़ाई गई है. गृह मंत्रालय ने पहले उन्हें एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी दी थी, अब उसको बढ़ाकर वाई कैटेगरी कर दिया गया है. इससे पहले बंगाल के पांच और बीजेपी नेताओं को सुरक्षा दी गई है. 

आईबी की रिपोर्ट के बाद खतरे का आकलन करते हुए गृह मंत्रालय ने रेखा पात्रा को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. वाई कैटेगरी की सुरक्षा में आठ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इस सुरक्षा में वीआईपी को 5 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.  

Advertisement

30 अप्रैल को छह प्रत्याशियों को मिली सुरक्षा 

बशीरहाट प्रत्याशी रेखा पात्रा के अलावा गृह मंत्रालय ने बंगाल के झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू को X कैटेगरी, रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल को Y कैटेगरी, बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा को X कैटेगरी, जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी, मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा दी थी.  

संदेशखाली से BJP कैंडिडेट को X कैटेगरी की सुरक्षा, MHA ने पश्चिम बंगाल के 6 BJP नेताओं को दी सिक्योरिटी

बंगाल में 100 से ज्यादा बीजेपी नेताओं को सुरक्षा 

बता दें कि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से अब तक पश्चिम बंगाल में लगभग दो दर्जन से ज्यादा बीजेपी नेताओं को गृह मंत्रालय सुरक्षा दे चुका है. वहीं, पश्चिम बंगाल में इस वक्त 100 से ज्यादा बीजेपी नेताओं को केंद्र की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है. गृह मंत्रालय ने इन सभी नेताओं को खतरे की आशंका के चलते सुरक्षा दी गई है. 

Advertisement

बंगाल: संदेशखाली की पीड़िता और पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को BJP ने दिया टिकट

बीजेपी प्रत्याशी ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात 

संदेशखाली में हुए कथित महिला उत्पीड़न के मामले ने ने बंगाल सहित पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. इसके बाद संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में से 5 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बताया जाता है कि पीएम ने मिलने वाली पीड़िताओं में रेखा पात्रा भी शामिल थीं. टीएमसी ने अपने कद्दावर नेता हाजी नुरुल इस्लाम को रेखा पात्रा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement