लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर बाकी की 25 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा. ऐसे में मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बिल्डर एसोसिएशन CREDAI, गुजरात केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और नगर निगम ने स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में मतदान का प्रतिशत उम्मीद से कम देखा गया है. ऐसे में अधिक मतदान कराने की कोशिश चुनाव आयोग की तरफ से लगातार की जा रही है.
इसी कोशिश में सहयोग देते हुए अहमदाबाद नगर निगम की तरफ से घोषणा की गई है कि वोट करने वाले लोगों को वोटिंग का निशान दिखाकर AMTS बस की सवारी मुफ्त करने दी जाएगी. इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम की पार्किंग में भी वोटिंग के समय के दौरान पार्किंग चार्ज नहीं लेने की घोषणा की गई है.
गुजरात केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी घोषणा करते हुए कहा है कि वोट करके वोटिंग का चिह्न दिखाने वाले लोगों को दवा की खरीदी में 7 से 10% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. वोटर गुजरात में दवा में डिस्काउंट का फायदा किसी भी स्टोर से ले सकेंगे. इसके अलावा वोटिंग करने वाले लोगों के लिए अहमदाबाद के रिवरफ्रंट में चलने वाली क्रूज पर डिनर पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट का ऐलान किया गया है.
अधिकतम मतदान के आशय से रियल एस्टेट क्षेत्र में भी काम करने वाले कामदारों के लिए बिल्डर एसोसिएशन क्रेडाई की तरफ से पेड लिव की घोषणा की गई है. क्रेडाई की तरफ से तमाम साइट पर आदेश दिया गया है कि स्थानीय कामदारों को वोटिंग के लिए आधे दिन की छुट्टी और अन्य जिलों में रहने वाले कामदारों को एक दिवस के लिए पेड लिव दी जाए.
अतुल तिवारी