'इंदिराजी नहीं पसंद आईं तो उन्हें भी हरा दिया, लेकिन...', प्रियंका ने रायबरेली में पूर्व PM की हार का जिक्र कर कही ये बात

रायबरेली (Raebareli) लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका ने आरोप लगाया कि भाजपा की पूरी मशीनरी राहुल गांधी के खिलाफ झूठ फैलाने में लगी हुई है.

Advertisement
रायबरेली में प्रियंका गांधी रायबरेली में प्रियंका गांधी

aajtak.in

  • रायबरेली ,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका ने आरोप लगाया कि भाजपा की पूरी मशीनरी राहुल गांधी के खिलाफ झूठ फैलाने में लगी हुई है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करती है लेकिन लोगों से जुड़े वास्तविक मुद्दों के बारे में नहीं. 

Advertisement

गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में अपने भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका ने यह भी कहा कि यहां के लोग नेताओं को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा, "जब उन्हें इंदिराजी (इंदिरा गांधी) की कोई नीति पसंद नहीं आई तो उन्होंने उन्हें भी हरा दिया. इंदिरा गुस्सा नहीं हुईं बल्कि आत्ममंथन किया. आपने उन्हें दोबारा चुना. यह रायबरेली के लोगों की खासियत है कि वे नेताओं को समझते हैं." 

रायबरेली के थुलवासा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा भाजपा संविधान बदलना चाहती थी लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि उन्हें चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा तो प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है. 

इससे पहले 'एक्स' पर किए एक पोस्ट में प्रियंका ने कहा था कि उनकी पार्टी का रायबरेली के लोगों के साथ 100 साल पुराना रिश्ता एक नए युग में प्रवेश कर गया है और निर्वाचन क्षेत्र के लोग एक बार फिर उनके नेतृत्व के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा, "आज उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा- "राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन राहुल जी हर दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं वह उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है. उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए, किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ़ नहीं किया गया..."

बता दें कि अपने चुनाव अभियान के तहत प्रियंका गांधी का रायबरेली के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज, हलोर, भवानीगढ़, गुढ़ा, तिलेंडा, इंचौली और सुदौली में नुक्कड़ सभाओं में भाग लेने का कार्यक्रम है. प्रियंका अपने भाई राहुल के लिए रायबरेली में धुआंधार प्रचार में जुट गई हैं. प्रियंका के पास रायबरेली के अलावा अमेठी की भी जिम्मेदारी है, जहां से कांग्रेस नेता केएल शर्मा मैदान में हैं. 

मालूम हो कि बीजेपी ने रायबरेली लोकसभा सीट से यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. दिनेश के सामने राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. इसे पहले सोनिया गांधी यहां से सांसद थीं. दिनेश को पिछले चुनाव में सोनिया के हाथों हार मिली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement