प्रधानमंत्री को जेल भेजने वाले बयान पर मीसा भारती की आई सफाई

गुरुवार को पाटलिपुत्र की RJD कैंडिडेट मीसा भारती ने पीएम मोदी की गिरफ्तारी से जुड़ा बयान दिया तो बीजेपी ने आरजेडी को याद दिलाया कि उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पार्टी के कुछ नेता सजायाफ्ता हैं तो कुछ जमानत पर रिहा हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने भी लालू फैमिली के खिलाफ मोर्चा खोला.

Advertisement
मीसा भारती के बयान पर हमलावर बीजेपी (फाइल फोटो) मीसा भारती के बयान पर हमलावर बीजेपी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

लोकसभा चुनाव में लालू फैमिली पीएम मोदी के खिलाफ विरोध की अहम धुरी बनकर उभरा है. पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी की फैमिली को लेकर सवाल उठाए तो गुरुवार को मीसा भारती ने कहा है कि अगर एनडीए सत्ता से बाहर जाती है और विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA सत्ता में आता है तो पीएम नरेंद्र मोदी को जेल भेजा जाएगा. मीसा भारती पाटलिपुत्र से आरजेडी की उम्मीदवार हैं. तेजस्वी यादव अपनी हर रैली में पीएम मोदी से तीखे सवाल तो पूछ ही रहे हैं.

Advertisement

लेकिन पीएम मोदी को निशाना बनाकर दागे गए इन दोनों ही मुद्दों को बीजेपी ने तुरंत लपक लिया और हमलावर हो गई. लालू यादव के पीएम मोदी के परिवार से जुड़े बयान को तो बीजेपी ने अभियान ही बना दिया और बीजेपी के दिग्गज नेता स्वयं को 'मोदी का परिवार' बताने लगे. इन नेताओं ने 'मोदी का परिवार' शब्द अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम के साथ जोड़ लिया. 

 

मीसा का बयान, फिर बैकफुट पर आरजेडी

वहीं मीसा के बयान पर भी आरजेडी को बैकफुट पर आना पड़ा है. मीसा ने पीएम मोदी की गिरफ्तारी से जुड़े बयान के लिए मीडिया को दोषी बताया और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मीसा ने कहा,"मेरा पूरा बयान किसी ने नहीं सुना, मैंने तो कहा था कि इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच करवाएंगे, मोदी जी तो विपक्ष के लोगों को जेल भेज रहे हैं. मोदी के पास कोई मुद्दा नहीं है. मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया."

Advertisement

जबकि उनकी छोटी बहन और सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने इस बयान पर पल्ला झाड़ लिया और कहा कि इस मामले में मीसा से ही जवाब लिया जाए. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि पीएम मोदी मुद्दों की बात तो करते ही नहीं. 

बता दें कि गुरुवार को मीसा भारती ने कहा था कि, 'वो (पीएम) जब आते हैं वो हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं भ्रष्टाचार का, जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है? अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया इंडिया गठबंधन को, तो फिर प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे.'

 

उधमपुर से पीएम मोदी का जवाब

शुक्रवार को पीएम मोदी जब उधमपुर में रैली कर रहे थे तो उन्होंने अपने जेल भेजने वाले बयान पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके निशाने पर लालू और उनका पूरा परिवार था. पीएम मोदी ने लालू यादव और राहुल गांधी के चर्चित मटन वाले वीडियो का मुद्दा छेड़ा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 9 अप्रैल को तेजस्वी यादव द्वारा जारी किए गए मछली वाले वीडियो पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा, "इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है. ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बना रहे हैं, इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं, कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है, सभी को स्वतंत्रता है कि वो Veg खाए या Non-Veg खाए, लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है. ये लोग सावन के महीने में वीडियो दिखाकर, मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढाना चाहते हैं और अपना वोटबैंक पक्का करना चाहते हैं." 

Advertisement


तेजस्वी के मछली वाले वीडियो पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के दिनों में Non-Veg खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं. आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं. ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो. ये इसलिए होता है, ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर असहज होता रहे."

कुछ लोग जमानत पर, कुछ घोटाले के आरोपी


पीएम मोदी वेज, नॉनवेज की बहस पर जवाब दे रहे थे तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी को जेल भेजने की बात वैसी फैमिली कर रही है जिनमें कुछ लोग जमानत पर हैं तो कुछ लोग घोटाले के आरोपी हैं. जिनसे पूछताछ चल रही है. वहीं गिरिराज सिंह ने तो कह दिया कि परिवार के डीएनए में ही जंगलराज है. इनके अलावा बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी मीसा भारती के बयान पर हमला बोला.

Advertisement

बता दें कि लालू और राहुल ने बीते साल सावन में मिलकर मटन बनाया था. अब नवरात्रि के दिन तेजस्वी ने वीआईपी नेता मुकेश सहनी के साथ मछली खाने का वीडियो शेयर किया था. पीएम मोदी अपने बयान में ये तो जरूर कहा कि ना तो कानून और ना ही वो किसी के खानपान पर एतराज कर रहे हैं लेकिन सवाल भावनाओं का है. 

पीएम मोदी मटन-फिश पर आरजेडी को घेर रहे थे तो तेजस्वी ने रोजगार के सवाल पर पीएम मोदी पर पलटवार किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी ने किसी और के बारे में क्या कहा है उस पर बोलने की मुझे क्या जरूरत है? हमें मुद्दों पर बात करनी चाहिए. पीएम मोदी रोजगार पर बात क्यों नहीं करते. गरीबी क्यों नहीं मिटाई. कितने लोगों को नौकरी दी. बात इन मुद्दों पर होनी चाहिए. पलायन क्यों नहीं रुक पाया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement