'सिर्फ मेरे परिवार और परिवारवाद पर आधा घंटा बोले मोदी जी', PM मोदी के भाषण पर बिफरीं मीसा भारती

बिहार के पाटलिपुत्र से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. मंगलवार को बिहार के गया में कार्यक्रम था. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार और आरजेडी को लेकर खूब खरी-खरी कही. उन्होंने कहा कि लालटेन से मोबाइल चार्ज नहीं होता है. इसी पर एक बार फिर से पीएम मोदी के भाषण पर मीसा भारती ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आधा घंटा तक सिर्फ मेरे परिवार के बारे में बोले. उनके पास और कोई मुद्दा नहीं हैं.

Advertisement
मीसा भारती मीसा भारती

राजेश कुमार झा

  • पटना,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

Loksabha Election 2024: मीसा भारती ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में आरजेडी और लालू परिवार का जिक्र होने पर मीसा ने प्रधानमंत्री से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर पीएम परिवारवाद पर क्यों बोलते हैं. वह युवाओं को रोजगार देने, किसानों की समस्या, आय दोगुनी करने जैसे मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते हैं. 

Advertisement

मीसा भारती ने पीएम मोदी के लालटेन से मोबाइल चार्ज नहीं होने वाली बात पर कहा कि लोगों को लालटेन से मोबाइल चार्ज क्यों करना है. वह सिर्फ मेरे परिवार और परिवारवाद की बात करते हैं. इससे देश के किसानो और युवाओं को क्या मिल जाएगा.  किसानों की बात, एमएसपी की बात, युवाओं को रोजगार देने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी. परिवारवाद पर बोलने से युवकों को रोजगार मिल जाएगा क्या. 

आरजेडी ने 17 महीने में पूरा किया अपना वादा
आगे मीसा ने कहा कि आरजेडी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया. हमने 17 महीनों में युवाओं को रोजगार देकर अपना वादा पूरा करके दिखाया. उन्होंने तो 17 वर्षों में भी युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया. पीएम परिवारवाद पर क्यों बोल रहे हैं . मांझी जी किस परिवार के हैं. मीसा भारती ने कहा मोदी जी बिहार आकर सिर्फ मेरे परिवार के बारे में बोले हैं और कुछ नहीं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कब कौन सा वादा पूरा किया
पीएम के साथ नीतीश के मंच साझा नही करने पर मीसा भारती ने कहा नीतीश जी 400 की जगह 4000 हजार बोल दे रहे हैं. इसके लिए पैर छूकर माफी मांगनी पड़ रही है. शायद यही कारण हो. मैं तो कारण जानती नहीं हूं. यह उनलोगों का अंदरूनी मामला है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने 2014 में जो वादा किया, जो 2019 में वादा किया. उसमें कौन सा वादा पूरा किया. पीएम मोदी कब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ना देश का दुर्भाग्य है
सम्राट चौधरी के 543 सीट पर मोदी जी के लड़ने वाले बयान पर मीसा ने कहा एनडीए अभी 40 सीट पर जीत का दावा कर रही है. कभी 4 हजार सीट जीतने का दावा करती है. इस देश का दुर्भाग्य है कि अकेले मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं. यानी प्रत्याशी की कोई हैसियत नहीं है. मोदी जी तो अपने क्षेत्र में जाते नहीं हैं. ऐसे में बिहार या पूरे देश में कहां से जा पाएंगे. सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं. क्षेत्र में लोगों को काम होगा तो मोदी जी को कहां ढूंढेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement