Advertisement

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: रायबरेली में लगे प्रियंका गांधी के पोस्टर, कल अमेठी में कांग्रेस को बड़े रोड शो की मिली इजाजत

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 मई 2024, 10:55 PM IST

Lok Sabha Election Live Updates: तीसरे फेज के मतदान के लिए अब महज पांच दिन रह गए हैं. दो फेज के चुनावों में अब तक करीब 66, 66 प्रतिशत के करीब मतदान देखने को मिला है, ऐसे में देश की निगाहें अब तीसरे फेज के लिए होने वाली वोटिंग पर है.

रायबरेली में लगे प्रियंका गांधी के पोस्टर

लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे फेज के मतदान के बाद अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे फेज में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर चुनाव होना है.

इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है. बता दें कि पहले फेज में जहां 102 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, दूसरे फेज में 88 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी.
 

10:55 PM (एक वर्ष पहले)

BSP ने वाराणसी से उतारा उम्मीदवार

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी के सामने बीएसपी ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को उतारा है. दूसरी कुछ सीटों पर भी BSP ने उम्मीदवार उतारे.

9:33 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी कल शाम 4 बजे रांची पहुंचेंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम मोदी कल रांची में होंगे. वह शाम को चार बजे रांची पहुंच जाएंगे. फिर शाम को उनका रोडशो होगा. भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर,किशोरगंज चौक,गाड़ी खाना चौक,मारवाड़ी भवन गौशाला,गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे.

9:15 PM (एक वर्ष पहले)

अमेठी में बड़ी रैली की तैयारी

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेठी में कांग्रेस ने 151 वाहनों की रैली निकालने की इजाजत ली है. इसमें 100 मोटर साइकल, 50 चार पहिया वाहन और एक DCM शामिल है.

8:30 PM (एक वर्ष पहले)

रायबरेली में लगे प्रियंका गांधी के पोस्टर

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस सस्पेंस आज खत्म कर सकती है. इस बीच खबर है कि रायबरेली में प्रियंका गांधी के पोस्टर लग गए हैं. कयास है कि वहां से प्रियंका को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. दूसरी तरफ अमेठी में कल कांग्रेस को बड़े रोडशो की इजाजत मिल गई है. वहां कल नामांकन का आखिरी दिन है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ही अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे और वही रोडशो भी करेंगे.

Advertisement
4:56 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी ने कैसरगंज और रायबरेली से उम्मीदवार उतारे

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी ने दोनों सीटों का सस्पेंस खत्म कर दिया है. कैसरगंज से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.. वहीं रायबरेली में बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को फिर कैंडिडेट बनाया है. 2019 लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने उनको इस सीट पर हराया था.

2:31 PM (एक वर्ष पहले)

गुजरात के बोटाद पहुंचीं सुनीता केजरीवाल

Posted by :- akshay shrivastava

सुनीता केजरीवाल गुजरात के बोटाद पहुंच चुकी हैं. कुछ ही देर में उनका रोड शो शुरू होगा. साथ में भावनगर के AAP कैंडिडेट उमेश मकवाना और AAP गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष इशूदान गढ़वी मौजूद हैं. सुनीता केजरीवाल ने रोड शो से पहले कार्यकर्ताओं से कहा,'मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाला गया है. गुजरात ने चैतर को भी डाला था, कह रहे हैं जांच चल रही है. तो क्या दस साल जेल में रखोगे जब तक जांच चलेगी. ये जेल में रखते हैं. ये तानाशाही है. अरविंद देशभक्त हैं, आईटी कमिश्नर थे. लेकिन उन्हे समाजसेवा करती थी, नौकरी छोड़ दी मुझे पूछा मुझे समाज सेवा करनी है कोई दिक़्क़त तो नहीं. उन्होंने कयी बार अनशन किया, सुगर की बीमारी है, जेल में उनकी इंसुलिन बंद कर दी. ऐसे उनकी किडनी लीवर खराब हो जाएगा तीन बार दिल्ली ने उन्हें सीएम बनाया. आपने पांच विधायक दिये उनकी आवाज आप पर ना पहुंचें इसलिये जेल में डाला, लेकिन वो शेर हैं.

11:29 AM (एक वर्ष पहले)

10 साल में 75 फीसदी घरों में पहुंचा नल-जल, गुजरात में बोले PM मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

गुजरात के आणंद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'एक चायवाले ने देश की इकोनॉमी को 11 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचा दिया. आज स्थित यह है कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बाद भी कांग्रेस सरकार करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई. मोदी ने 10 सालों में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोल दिए. 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया? बैंको का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा किया. 20 प्रतिशत से भी कम घरों में वो नल से जल पहुंचा पाए. लेकिन अब 10 सालों में ही 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच गया.'

10:19 AM (एक वर्ष पहले)

नामांकन से पहले मंदिर पहुंचे चिराग पासवान

Posted by :- akshay shrivastava

लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ चिराग पासवान आज बिहार की हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. नामांकन से पहले उन्होंने गुरुवार की सुबह मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की.

 

9:02 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में बढ़ाया गया मतदान का समय

Posted by :- akshay shrivastava

चुनाव आयोग ने तेलंगाना में गर्मी की स्थिति को देखते हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है. नए समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे की जगह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरण के चुनाव के चौथे दौर में 13 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान के लिए बढ़ाया गया समय 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा, जबकि शेष 5 संसदीय सीटों में से कुछ में इसे लागू किया जाएगा.

Advertisement
8:57 AM (एक वर्ष पहले)

चुनाव आयोग ने तेलंगाना में बढ़ाया चुनाव का टाइमिंग

Posted by :- akshay shrivastava

चुनाव आयोग ने तेलंगाना में गर्मी की स्थिति को देखते हुए बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है. नए समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे की जगह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरण के चुनाव के चौथे दौर में 13 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान के लिए बढ़ाया गया समय 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा, जबकि शेष 5 संसदीय सीटों में से कुछ में इसे लागू किया जाएगा.

8:34 AM (एक वर्ष पहले)

BSP ने जारी की 11वीं लिस्ट

Posted by :- akshay shrivastava

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11वीं लिस्ट जारी कर दी है.

7:34 AM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में राहुल गांधी की रैली

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में रैली करेंगे.

राहुल गांधी का चुनावी शेड्यूल

> 12.30 शिवमोगा के फ्रीडम पार्क में जनसभा

3.45  रायचूर के वालकट मैदान में रैली

7:27 AM (एक वर्ष पहले)

गुजरात में सुनीता केजरीवाल का रोड शो

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए गुजरात में रोड शो करेंगी.

रोड शो का शेड्यूल

1. भावनगर के बोटाद में रैली- 12.30 बजे

2. भारूच में रैली - 4.30 बजे
 

7:24 AM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी की रैलियों का शेड्यूल

Posted by :- akshay shrivastava

> 11-11.40 - गुजरात के आनंद में जनसभा

> 1-1.40- सुरेंद्रनगर में रैली को करेंगे संबोधित

> 3.15-3.55 जूनागढ़ में विशाल जनसभा

> 5.15-5.55 गुजरात के जामनगर में रैली