लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे फेज के मतदान के बाद अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे फेज में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर चुनाव होना है.
इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है. बता दें कि पहले फेज में जहां 102 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, दूसरे फेज में 88 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी.
पीएम मोदी के सामने बीएसपी ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को उतारा है. दूसरी कुछ सीटों पर भी BSP ने उम्मीदवार उतारे.
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम मोदी कल रांची में होंगे. वह शाम को चार बजे रांची पहुंच जाएंगे. फिर शाम को उनका रोडशो होगा. भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर,किशोरगंज चौक,गाड़ी खाना चौक,मारवाड़ी भवन गौशाला,गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे.
अमेठी में कांग्रेस ने 151 वाहनों की रैली निकालने की इजाजत ली है. इसमें 100 मोटर साइकल, 50 चार पहिया वाहन और एक DCM शामिल है.
अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस सस्पेंस आज खत्म कर सकती है. इस बीच खबर है कि रायबरेली में प्रियंका गांधी के पोस्टर लग गए हैं. कयास है कि वहां से प्रियंका को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. दूसरी तरफ अमेठी में कल कांग्रेस को बड़े रोडशो की इजाजत मिल गई है. वहां कल नामांकन का आखिरी दिन है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ही अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे और वही रोडशो भी करेंगे.
बीजेपी ने दोनों सीटों का सस्पेंस खत्म कर दिया है. कैसरगंज से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.. वहीं रायबरेली में बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को फिर कैंडिडेट बनाया है. 2019 लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने उनको इस सीट पर हराया था.
सुनीता केजरीवाल गुजरात के बोटाद पहुंच चुकी हैं. कुछ ही देर में उनका रोड शो शुरू होगा. साथ में भावनगर के AAP कैंडिडेट उमेश मकवाना और AAP गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष इशूदान गढ़वी मौजूद हैं. सुनीता केजरीवाल ने रोड शो से पहले कार्यकर्ताओं से कहा,'मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाला गया है. गुजरात ने चैतर को भी डाला था, कह रहे हैं जांच चल रही है. तो क्या दस साल जेल में रखोगे जब तक जांच चलेगी. ये जेल में रखते हैं. ये तानाशाही है. अरविंद देशभक्त हैं, आईटी कमिश्नर थे. लेकिन उन्हे समाजसेवा करती थी, नौकरी छोड़ दी मुझे पूछा मुझे समाज सेवा करनी है कोई दिक़्क़त तो नहीं. उन्होंने कयी बार अनशन किया, सुगर की बीमारी है, जेल में उनकी इंसुलिन बंद कर दी. ऐसे उनकी किडनी लीवर खराब हो जाएगा तीन बार दिल्ली ने उन्हें सीएम बनाया. आपने पांच विधायक दिये उनकी आवाज आप पर ना पहुंचें इसलिये जेल में डाला, लेकिन वो शेर हैं.
गुजरात के आणंद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'एक चायवाले ने देश की इकोनॉमी को 11 नंबर से 5 नंबर पर पहुंचा दिया. आज स्थित यह है कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बाद भी कांग्रेस सरकार करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई. मोदी ने 10 सालों में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोल दिए. 60 साल में कांग्रेस ने क्या किया? बैंको का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा किया. 20 प्रतिशत से भी कम घरों में वो नल से जल पहुंचा पाए. लेकिन अब 10 सालों में ही 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच गया.'
लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ चिराग पासवान आज बिहार की हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. नामांकन से पहले उन्होंने गुरुवार की सुबह मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की.
चुनाव आयोग ने तेलंगाना में गर्मी की स्थिति को देखते हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है. नए समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे की जगह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरण के चुनाव के चौथे दौर में 13 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान के लिए बढ़ाया गया समय 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा, जबकि शेष 5 संसदीय सीटों में से कुछ में इसे लागू किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने तेलंगाना में गर्मी की स्थिति को देखते हुए बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है. नए समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे की जगह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरण के चुनाव के चौथे दौर में 13 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान के लिए बढ़ाया गया समय 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा, जबकि शेष 5 संसदीय सीटों में से कुछ में इसे लागू किया जाएगा.
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11वीं लिस्ट जारी कर दी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में रैली करेंगे.
राहुल गांधी का चुनावी शेड्यूल
> 12.30 शिवमोगा के फ्रीडम पार्क में जनसभा
> 3.45 रायचूर के वालकट मैदान में रैली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए गुजरात में रोड शो करेंगी.
रोड शो का शेड्यूल
1. भावनगर के बोटाद में रैली- 12.30 बजे
2. भारूच में रैली - 4.30 बजे
> 11-11.40 - गुजरात के आनंद में जनसभा
> 1-1.40- सुरेंद्रनगर में रैली को करेंगे संबोधित
> 3.15-3.55 जूनागढ़ में विशाल जनसभा
> 5.15-5.55 गुजरात के जामनगर में रैली