गृहमंत्री अमित शाह का वाराणसी दौरा, PM मोदी के चुनाव प्रचार की संभालेंगे कमान, ये है तैयारी

Varanasi News: पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान मे हैं. उनके सामने 'इंडिया' गठबंधन से अजय राय चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है.

Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार (24 अप्रैल) को वाराणसी पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. इस कड़ी में अमित शाह सबसे पहले वाराणसी के लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय, जो कि शहर के महमूरगंज इलाके के तुलसी उद्यान में बनकर तैयार हुआ है, उसका उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह वहीं पास में मोती झील मैदान में जनसभा के जरिए पांच विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद भी करेंगे. 

Advertisement

बता दें कि कल शाम लगभग 5:00 बजे अमित शाह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. हवाई अड्डे से लेकर महमूरगंज केंद्रीय चुनाव कार्यालय तक उनका स्वागत पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. 

गृहमंत्री के बुधवार को वाराणसी आगमन के मद्देनजर और ज्यादा जानकारी देते हुए वाराणसी लोकसभा के बीजेपी प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि अमित शाह जी के करकमलों द्वारा 24 अप्रैल की शाम यहां बीजेपी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होने वाला है. इस कार्यक्रम में वाराणसी लोकसभा सीट के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र और उत्साह भी भरेंगे. 

उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने के बाद पहली बार अमित शाह का वाराणसी आगमन है. एयरपोर्ट से लेकर केंद्रीय चुनाव कार्यालय तक उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा और शानदार उद्घाटन करने की भी तैयारी चल रही है. पुलिस-प्रशासन भी अपनी व्यवस्थाओं में लगा हुआ है. 

Advertisement

गौरतलब है पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान मे हैं. उनके सामने 'इंडिया' गठबंधन से अजय राय चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. वाराणसी में आखिरी यानि 7वें चरण में 1 जून को मतदान होगा. 

सातवें चरण में वाराणसी के साथ महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में भी मतदान होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement