छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा,'मुझे राजनांदगांव की जनता की सेवा करने का मौका मिला है. यहां की जनता और कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है. अब 26 तारीख का इंतजार कर रहे हैं.
भूपेश बघेल ने आगे कहा,'मैं अपनी जीत के लिए आश्वस्त हूं. भाजपा ईडी और आई टी के माध्यम से कांग्रेस को लगातार परेशान करने का काम कर रही है. लोकतंत्र में यह परंपरा सही नहीं है. ईवीएम के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोग उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर बता रहे हैं, जो गलत है.'
पांच साल सांसद रहे, लेकिन...
पूर्व सीएम ने कहा,'मैंने कहा था कि निर्वाचन आयोग की प्रश्नावली में नोटा सहित 384 नामांकन भरते हैं तो बैलेट पेपर से चुनाव हो सकता है. लेकिन ईवीएम पर शंकाए आज भी हैं. अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार संतोष पांडे के संबंध में उन्होंने कहा कि वे 5 साल सांसद रहे, लेकिन क्षेत्र में कभी दिखाई नहीं दिए. अब जनता उन्हें अभी भी खोज रही है.'
सत्ता में आने के बाद सिर्फ FIR की
हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में बीजेपी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि उन पर बीजेपी ने कोयला घोटाला, शराब घोटाला और चावल घोटाला का आरोप लगाया था. परंतु सत्ता में आने के बाद भाजपा ने केवल एफआईआर की है. इस सरकार के मंत्री केवल वसूली करने में लगे हैं और विष्णुजी को भोग चढ़ा रहे हैं.
aajtak.in