BSP ने भदोही सीट से बदला उम्मीदवार, मायावती ने इरफान अहमद का टिकट काटकर हरिशंकर सिंह पर लगाया दांव

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से इरफान अहमद उर्फ बबलू का टिकट काट दिया है. बीएसपी ने अब इस सीट से हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. BSP के सूत्रों का कहना है कि पार्टी अलाकमान उन्हें कमजोर प्रत्याशी मान रही थी, क्योंकि उन्होंने कोई भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा है.

Advertisement
BSP ने भदोही से हरिशंकर सिंह को दिया टिकट. BSP ने भदोही से हरिशंकर सिंह को दिया टिकट.

aajtak.in

  • भदोही,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बसपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी एक और लिस्ट जारी की है, जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम कार्ड की जगह पिछड़ा कार्ड पर दांव लगाया है. मायावती ने अब भदोही से घोषित उम्मीदवार इरफान अहमद उर्फ बबलू का टिकट काट कर हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 

Advertisement

हरिशंकर उर्फ दादा चौहान लंबे समय से बसपा में सक्रिय हैं और कई बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. वो 2022 में हुए विधानसभा चुनाव भी बसपा के टिकट पर लड़ चुके हैं. उस चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहे थे.

कमजोर प्रत्याशी थे इरफान: BSP

बता दें कि भदोही लोकसभा सीट पर बसपा ने पहले भदोही नगर पालिकाध्यक्ष नरगिस के पति और सभासद अतहर अंसारी को टिकट दिया था.

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कई कारणों से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अतहर का टिकट बदलकर पार्टी ने इरफान अहमद उर्फ बबलू को टिकट दिया था. लेकिन इरफान कभी कोई लोकसभा चुनाव नहीं लड़े, जिसके कारण उन्हें कमजोर उम्मीदवार माना जा रहा था और इसी को ध्यान में रखते हुए बसपा ने पार्टी के वरिष्ठ और सक्रिय नेता हरिशंकर सिंह चौहान को मैदान में उतारा है.

Advertisement

4 मई को नामांकन करेंगे बीजेपी उम्मीदवार?

वहीं, भदोही से भाजपा ने मौजूदा संसद रमेश बिंद का टिकट काट कर मझवा से निषाद पार्टी के विधायक डॉ. विनोद बिंद को मैदान में उतारा है तो सपा ने अपने हिस्से का टिकट ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को दिया. टीएमसी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पपौत्र पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. ललितेश आज 3 मई को अपना नामांकन करेंगे तो भाजपा उम्मीदवार 4 मई को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
इनपुट- मनीष जयसवाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement