दक्षिण में बीजेपी या कांग्रेस, किसको मिलेगी बढ़त? नेताओं के अपने-अपने दावे

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव इलेक्शन स्पेशल में बोलते हुए बीजेपी नेता नरसिम्हा राव ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम (बीजेपी) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं. कई ऐसे राज्य हैं जहां हम इस बार भी बढ़त हासिल करेंगे. हमें विश्वास है कि हम उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त 15 सीटें जीतेंगे. हम पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में अधिक सीटें जीतेंगे.”

Advertisement
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '400 पार' नारे पर भरोसा जताया और दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी को इस बार के लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें मिलेंगी. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव इलेक्शन स्पेशल में बोलते हुए नरसिम्हा राव ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम (बीजेपी) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं. कई ऐसे राज्य हैं जहां हम इस बार भी बढ़त हासिल करेंगे. हमें विश्वास है कि हम उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त 15 सीटें जीतेंगे. हम पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में अधिक सीटें जीतेंगे.”

Advertisement

राव ने कहा कि बीजेपी हर चुनाव में विपक्ष और पर्यवेक्षकों को चौंका देती है. 2024 के चुनावों की तैयारी तीन साल से अधिक समय पहले ही शुरू हो गई थी. हमने 140 से अधिक सीटों की पहचान की, जिन पर जीतना भाजपा के लिए मुश्किल था और पिछले तीन वर्षों में उसके मुताबिक रणनीति बनाई गई. हमारे सभी सांसदों, विधायकों, कार्यकर्ताओं ने तीन वर्षों के लिए कड़ी मेहनत की है. क्या आपको लगता है कि कांग्रेस वापसी कर सकती है और कुछ राजनीतिक चर्चाओं के आधार पर चुनाव जीत सकती है? यह नहीं होने वाला है.''

कांग्रेस को किन राज्यों में फायदा मिलने का अनुमान है? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस के प्रोफेशनल विंग और डेटा एनालिटिक्स के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा कि पार्टी इस बार दक्षिण में मिलने वाली अधिक सीटों से 2019 की अपनी संख्या को आसानी से पार कर जाएगी. उन्होंने कहा, "अगर आप कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी जैसे दक्षिणी राज्यों को लेते हैं और फिर आप इसमें महाराष्ट्र को जोड़ते हैं, तो हम 2019 की अपनी संख्या को पार कर जाएंगे. यह देश का निचला आधा हिस्सा है. फिर हम आगे बढ़ते हैं तो हम हिंदी भाषी राज्यों और हरियाणा तथा दिल्ली में भी बढ़ हासिल करने वाले हैं.''

Advertisement

कांग्रेस नेता ने यह भी बताया कि सबसे पुरानी पार्टी खुद 328 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और 2019 में उसने 419 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा, "इतिहास में कांग्रेस द्वारा लड़ी जा रही सीटों की यह अब तक की सबसे कम संख्या है. ऐसा इसलिए है क्योंकि रणनीतिक गठबंधन चल रहा है. चाहे वह आम आदमी पार्टी (आप), कम्युनिस्टों, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिव सेना (यूबीटी) के साथ हो. मुझे यकीन है कि ये गठबंधन भाजपा सहित आप सभी को आश्चर्यचकित कर देंगे.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement