असम के नलबाड़ी जिले में एक सर्कल अधिकारी को चुनाव ड्यूटी में कथित लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. पश्चिम नलबाड़ी राजस्व मंडल की अधिकारी अपर्णा शर्मा को 15 मई से निलंबित कर दिया गया. प्रमुख सचिव, राजस्व, ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी द्वारा दिए गए निलंबन आदेश में कहा गया है कि शर्मा के खिलाफ कार्रवाई उनके "चुनावी कर्तव्यों के त्याग और लोकसभा चुनाव से संबंधित कार्यों में घोर लापरवाही" के कारण की गई थी.
असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने शर्मा को निलंबित करने का निर्देश दिया है. आयोग ने अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने की भी सिफारिश की है. "निलंबन की अवधि के दौरान, अपर्णा ALRS , मुख्यालय भूमि अभिलेख और सर्वेक्षण निदेशक, राजा नगर, रूपनगर, गुवाहाटी के कार्यालय में होगा. उन्हें नियमों के तहत जीवन निर्वाह के लिए भत्ता मिलता रहेगा.
aajtak.in