मिर्जापुर में बदला प्रत्याशी, रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को दिया टिकट... सपा की एक और लिस्ट जारी

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. अखिलेश ने मिर्जापुर में अपना प्रत्याशी बदल दिया है. उन्होंने रमेश बिंद पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. इसके अलावा रॉबर्ट्सगंज सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा की है.

Advertisement
सपा की एक और लिस्ट जारी सपा की एक और लिस्ट जारी

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की एक और लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें पार्टी ने एक प्रत्याशी की घोषणा की है, जबकि एक सीट पर प्रत्याशी को बदल दिया है. सपा ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है, जबकि मिर्जापुर से प्रत्याशी बदलकर अब रमेश बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है. 

इससे पहले सपा ने मिर्जापुर सीट से राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था, लेकिन जब भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की तो अखिलेश ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मिर्जापुर से उतार दिया है. अब रमेश बिंद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा. इसके अलावा सपा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है. 

Advertisement

इन सीटों पर अपना दल लड़ रही चुनाव 

जिन सीटों पर आज समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की है, उन पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ही चुनाव लड़ रही है. अपना दल की ओर से दोनों सीटों पर महिला प्रत्याशियों को ही उतारा गया है. जहां मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल खुद चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं रॉबर्ट्सगंज सीट पर वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल की बहू रिंकी कोल को टिकट दिया है. रिंकी कोल फिलहाल मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक हैं. उनके पति राहुल कोल इस सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं. उनके निधन के बाद ही रिंकी राजनीति में आईं. 

कब होगी इन सीटों पर वोटिंग?  

मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर आखिरी चरण यानी एक जून को वोटिंग होगी. इनके अलावा महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी सीट पर भी आखिरी चरण में वोटिंग होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement