'ममता के नेतृत्व में पूरी पार्टी एकजुट...', पुराने नेता Vs नए नेता के विवाद के बीच बोले अभिषेक बनर्जी

रैली में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी बेहद सकारात्मक तरीके से पार्टी चला रही हैं. साथ ही कहा कि हां , मैंने कहा है कि उम्र के साथ व्यक्ति की क्षमता कम हो जाती है. 36 साल की उम्र में मैं जिस रैली में कई किलोमीटर पैदल चल सकता था, 30 साल बाद वही काम करने की मेरी क्षमता कम हो जाएगी.

Advertisement
अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर में जनसभा की (फाइल फोटो) अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर में जनसभा की (फाइल फोटो)

ऋतिक / सूर्याग्नि रॉय / अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

TMC के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में एक जनसभा की. पार्टी के पुराने नेता और नए नेता विवाद को लेकर अभिषेक ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि टीएमसी के पुराने और नए नेताओं के बीच टकराव है. लेकिन मैं कह रहा हूं कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी एकजुट है. कोई संघर्ष नहीं है. कोई भी विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भूमिका और अवसर दिया, उसे उन्होंने हमेशा निभाया है. पार्टी ने मुझसे अग्रिम पंक्ति से नेतृत्व करने के लिए कहा और मैंने वैसा ही किया. अभिषेक ने कहा कि अगर पार्ट मुझे 2024 में कोई जिम्मेदारी देगी तो मैं उसे जरूर निभाउंगा.

Advertisement

रैली में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी बेहद सकारात्मक तरीके से पार्टी चला रही हैं. साथ ही कहा कि हां , मैंने कहा है कि उम्र के साथ व्यक्ति की क्षमता कम हो जाती है. 36 साल की उम्र में मैं जिस रैली में कई किलोमीटर पैदल चल सकता था, 30 साल बाद वही काम करने की मेरी क्षमता कम हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह एक सच्चाई है. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि मैं पार्टी में काम नहीं करूंगा. युवा हो या बुजुर्ग हर कोई ममता के साथ खड़ा है. हम अपने अधिकारों के लिए विरोध करने दिल्ली गए, हमें लोगों का समर्थन मिला. कई लोग कह रहे हैं कि पुराने और नए नेताओं के बीच लड़ाई है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि टीएमसी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी है.

Advertisement

अभिषेक ने कहा कि इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि एक बार जब लोग एक निश्चित उम्र तक पहुंच जाते हैं, तो उनकी प्रोडक्टिविटी कम हो जाती है. जो आप 30 की उम्र में कर सकते थे, वह आप 56 की उम्र में नहीं कर सकते. दीदी के साथ सभी सीनियर और जूनियर नेता मजबूती से खड़े हैं. अगर मुझे कोई भी रोल दिया जाएगा, तो मैं उसे जरूर निभाउंगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement