राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर अभी कोई निर्णय नहीं: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शिमला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ वे ताकतें सत्तासीन हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी में पिता समान नेता लालकृष्ण आडवाणी को दरकिनार कर दिया और राजनीति से जबरन सेवानिवृत्त कर दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो पंडित सुखराम जैसे बुजुर्गों का अशीर्वाद लेकर देश को नई दिशा देना चाहती है.

Advertisement
(फाइल फोटो- रणदीप सुरजेवाला) (फाइल फोटो- रणदीप सुरजेवाला)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. शिमला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी अयोध्या और उत्तर प्रदेश की कई मुख्य जगहों पर दौरा करेंगी. अयोध्या को भी विकास की जरूरत है. प्रियंका गांधी के दौरे को किसी अन्य नजरिए से नहीं देखा जाए.

Advertisement

गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी से बातचीत की. लेकिन पंजाब और हरियाणा में कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है. वहां हमारा गठबंधन पहले ही तय है.

अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से लोकसभा चुनावों में उतरने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी पार्टी ने इस पर फिलहाल कोई फैसना नहीं लिया है.

पूर्व केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम और उनके पौत्र आश्रय शर्मा का पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘हम सबके लिए खुशी की बात है कि उत्तर भारत के कद्दावर के नेता पंडित सुखराम जी और उनके पौत्र कांग्रेस में फिर से शामिल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश खासतौर पर मंडी के लिए सुखराम जी विकास पुरुष हैं.’

सुरजेवाला ने कहा कि कि पार्टी को विश्वास है कि सुखराम और आश्रय शर्मा के कांग्रेस में आने से पार्टी को हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत में बल मिलने वाला है.

Advertisement

सुरजेवाला ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ वे ताकतें सत्तासीन हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी में पिता समान नेता लालकृष्ण आडवाणी को दरकिनार कर दिया और राजनीति से जबरन सेवानिवृत्त कर दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो पंडित सुखराम जैसे बुजुर्गों का अशीर्वाद लेकर देश को नई दिशा देना चाहती है.

कल्याण सिंह के बयान पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं कहा, ‘कल्याण सिंह का बयान संवैधानिक मर्यादा की धज्जियां उड़ाने वाला है. राज्यपाल की गरिमा को दूषित करने वाला है. अगर उन्हें जरा भी राज्यपाल के पद की गरिमा का खयाल है तो उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर राष्ट्रपति को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.’

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अकेले आडवाणी की नहीं हिमाचल के भीष्म पितामह शांता कुमार की भी टिकट काट दी, जबकि हार की हैट्रिक लगाने वाली स्मृति ईरानी को टिकट दी गई. मोदी है तो मुमकिन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement