महाराष्ट्र की परभणी लोकसभा सीट पर शिवसेना ने अपनी जीत को कायम रखा है. गुरुवार को हुई मतगणना के नतीजों में पार्टी ने यहां नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उम्मीदवार राजेश उत्तमराव विटेकर को हरा दिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शिवसेना के संजय हरिभाऊ जाधव ने राजेश उत्तमराव विटेकर को 42 हजार 199 वोटों से हरा दिया.
बता दें कि परभणी लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. इस सीट से 17 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार परभणी संसदीय सीट पर 63.09 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 84 हजार 130 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 12 लाख 51 हजार 825 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 63.49 फीसदी वोटिंग हुई थी.कौन-कौन थे उम्मीदवार
महाराष्ट्र की परभणी सीट पर शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद संजय हरिभाऊ जाधव को ही चुनाव मैदान में उतारा तो वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने राजेश उत्तम राव पर भरोसा जताया. बहुजन समाज पार्टी ने वैजनाथ सीताराम को टिकट दिया था. वंचित बहुजन आघाडी की ओर से आलमगीर मोहम्मद खान ने चुनाव लड़ा. परभणी सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे.
साल 2014 का चुनाव परिणाम
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में संजय हरिभाऊ जाधव चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. उन्होंने एनसीपी के प्रत्याशी विजय भांबले को मात दी थी. संजय हरिभाऊ जाधव को 5,78, 455 वोट मिले थे जबकि विजय भांबले को 4,51,300 वोटों पर संतोष करना पड़ा था.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
साल 1998 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर 1989 से 2014 तक यहां शिवसेना के उम्मीदवार को ही जीत मिलती रही है. परभणी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें चिंतूर में राष्ट्रवादी कांग्रेस, परभणी में शिवसेना, गंगाखेड में राष्ट्रवादी कांग्रेस, पाथरी में निर्दलीय, परतूर में बीजेपी और घनसावंगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक जीते हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में देखना दिलचस्प होगा कि शिवसेना प्रत्याशी संजय हरिभाऊ जाधव अपनी प्रतिष्ठा कायम रख पाते हैं या नहीं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
राम कृष्ण / अजय भारतीय