रांची में साक्षी संग धोनी ने डाला वोट, वीडियो डाल बेटी जीवा ने की क्यूट अपील

कैप्टन कूल करीब 2 बजे रांची में मतदान करने पहुंचे तो पोलिंग बूथ पर उन्हें देखने वालों का तांता लग गया. मतदान करने के बाद धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी डाला. झारखंड में आज चार लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है.

Advertisement
रांची में एम एस धोनी ने किया मतदान रांची में एम एस धोनी ने किया मतदान

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में हर कोई बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. फिर चाहे वह आम इंसान हो या फिर कोई सुपरस्टार. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी सोमवार को अपने शहर रांची में मतदान किया. वोट करने उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी थीं.

Advertisement

कैप्टन कूल करीब 2 बजे रांची में मतदान करने पहुंचे तो पोलिंग बूथ पर उन्हें देखने वालों का तांता लग गया. मतदान करने के बाद धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी डाला. झारखंड में आज चार लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है.

इस वीडियो में MSD अपनी बेटी जीवा के साथ हैं, जिसमें जीवा लोगों से मतदान करने की अपील कर रही है. वीडियो में जीवा ने कहा, ‘’जाइए और मतदान कीजिए, जिस तरह मम्मी और पापा ने किया’’. धोनी और जीवा का ये वीडियो चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्रेंड होने लगा.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त चल रहे धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट के क्वालिफायर में पहुंच चुकी है. जहां उनका मुकाबला चेन्नई में मुंबई इंडियंस की टीम से होगा. लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी महेंद्र सिंह धोनी अपनी जिम्मेदारी निभाना नहीं भूले और घर आकर मतदान किया.

Advertisement

आईपीएल के इस सीजन में धोनी का बल्ला जमकर बरसा है, यही कारण है कि उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही. और क्वालिफायर में जगह बनाने में सफल हुई, अगर चेन्नई मुंबई से मुकाबला हार भी जाती है तो उसे फाइनल में जाने के लिए एक और मौका मिलेगा.

आपको बता दें कि आईपीएल के खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होना है. टीम के कप्तान विराट कोहली भी आने वाली 12 मई को हरियाणा के गुरुग्राम में अपना वोट डालेंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement