Midnapore Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी के दिलीप घोष ने 88 हजार वोटों से हासिल की जीत

Lok Sabha Chunav Midnapore Result 2019 पश्चिम बंगाल की वीआईपी लोकसभा सीट मिदनापुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी मानस रंजन भुइयां को 88952 वोटों से हराया.

Advertisement
Midnapore Lok sabha Election Result 2019 Midnapore Lok sabha Election Result 2019

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

पश्चिम बंगाल की वीआईपी लोकसभा सीट मिदनापुर में 23 मई को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी मानस रंजन भुइयां को 88952 वोटों से हराया.

किसको कितने वोट मिले

कब और कितनी हुई वोटिंग

Advertisement
मिदनापुर सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाले गए और 84.04 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़े.

कौन-कौन उम्मीदवार

बीजेपी के दिलीप घोष के अलावा मिदनापुर लोकसभा सीट पर सीपीआई ने बिपल्ब भट्ट को तो टीएमसी ने मानस रंजन भुइयां को चुनाव मैदान में उतारा. कांग्रेस ने इस सीट से शंभूनाथ चट्टोपाध्याय पर दांव खेला, इस सीट से कुल 9 उम्मीदवार चुनाव लड़े.

West Bengal Election Results Live: पश्चिम बंगाल में कांटे की लड़ाई, पढ़ें पल-पल की अपडेट

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में मिदनापुर सामान्य सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की संध्या रॉय को विजय मिली और सीपीआई के प्रबोध पंडा दूसरे स्थान पर रहे. संध्या रॉय को 5,79,860 वोट मिले. वहीं सीपीआई के प्रबोध पंडा को 3,95,194 वोट मिले. 2014 के चुनाव में यहां पर 84.22 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि 2009 में 82.54 फीसदी. 2014 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को यहां 46.04 फीसदी, बीजेपी को 14.28 फीसदी और कांग्रेस को सिर्फ 3.88 फीसदी वोट मिले थे.

Advertisement

पूरे पश्चिम बंगाल में लड़ाई तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम के बीच होती आई है लेकिन मिदनापुर में लड़ाई ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई के बीच रही थी. 2009 के चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक कुमार घोष दूसरे नंबर पर रहे थे और सीपीआई के प्रबोध पंडा जीत गए थे.

सामाजिक ताना-बाना

मिदनापुर संसदीय सीट पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एक महत्वपूर्ण संसदीय सीट है. यह संसदीय क्षेत्र 1951 में ही अस्तित्व में आ गया था. मिदनापुर शहर मेदिनीपुर पश्चिम का मुख्यालय भी है. यह कांग्सताबती नदी के किनारे है. यह संसदीय क्षेत्र सीपीएम के कद्दावार नेता इंद्रजीत गुप्ता की कर्मस्थली रहा है.

मिदनापुर का लिंगानुपात 960 है यानी 1000 पुरुषों पर 960 महिलाएं है. यहां की साक्षरता दर 90 फीसदी है. पुरुषों की साक्षरता दर 92 फीसदी है तो महिलाओं की साक्षरता दर 83 फीसदी है. बंगाली यहां की आधिकारिक भाषा है. इसके साथ ही हिंदी, ऊर्दू, मारवाड़ी और अंग्रेजी यहां पर आसानी से बोली जाती है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

साल 1952 में यह सीट मिदनापुर-झारग्राम के नाम से जानी जाती थी. 1952 में यहां से कांग्रेस के भारत लाल टुडु जीते थे. 1957 में इस सीट का नाम मिदनापुर हो गया इस बार भी यहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही विजयी हुआ. 1962 में कांग्रेस के गोबिंद कुमार सिंघू सांसद बने.

Advertisement

1967 में यहां से बंगला कांग्रेस के सचिंद्र नाथ मैती जीते. 1971 में फिर कांग्रेस के सुबोध चंद्र हंसदा यहां से जीत गए. 1971 में भारतीय लोकदल के सुधीर कुमार घोषाल जीते. 1980 में सीपीएम ने इस सीट पर कब्जा कर लिया और नारायण चौबे को यहां से  विजय मिली. 1984 में भी नारायण चौबे ही सांसद बने. 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 तक लगातार 5 बार सीपीएम के इंद्रजीत गुप्ता मिदनापुर से सांसद रहे. 2001 के उपचुनाव में सीपीएम के प्रबोध पंडा को विजय मिली. 2004 में प्रबोध पंडा ही जीते.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement