17वीं लोकसभा चुनाव के तहत पंजाब की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक लुधियाना संसदीय सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने जीत हासिल की है. उन्होंने लोक इंसाफ पार्टी के सिमरनजीत सिंह बैंस को 76372 वोटों से मात दी है.
कब और कितनी हुई वोटिंग- इस सीट पर वोटिंग सातवें चरण में 19 मई को वोटिंग हुई. यहां पर 62 फीसदी मतदान हुआ था.
ये थे प्रमुख उम्मीदवार?
इस संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी ने प्रोफेसर तेजपाल सिंह गिल को टिकट दिया. शिरोमणी अकाली दल ने महेशइंदर सिंह ग्रेवाल और कांग्रेस ने रवनीत सिंह बिट्टू उतारा.
2014 का चुनाव
पूरे देश में मोदी लहर के बावजूद पंजाब में बीजेपी-अकाली को 2014 में बड़ी कामयाबी नहीं मिली थी. लुधियाना लोकसभा सीट पर बीजेपी-अकाली उम्मीदवार पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे. कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी हरविंदर सिंह फूल्का को 39,709 वोटों से हराया था.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
रवनीत सिंह बिट्टू को 27.27 फीसद वोट शेयर के साथ 3,00,459 वोट मिला था. जबकि फूल्का को 25.48 फीसदी वोट शेयर के साथ 2,60,750 वोट मिला था. वहीं अकाली-बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत सिंह अयाली को 23.28 फीसद मत शेयर के साथ कुल 2,56,590 वोट मिला था. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सिमरजीत सिंह वैंस को 2,10,457 वोट पड़े थे.
सीट का इतिहास
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2009 में लुधियाना से कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने अकाली उम्मीदवार गुरचरण सिंह गालिब को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. लुधियाना सीट पर 1952 से 2014 तक 16 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें 9 बार कांग्रेस को कामयाबी मिली है, जबकि 6 बार अकाली उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. पिछले 20 वर्षों में इस सीट पर केवल 2004 में अकाली उम्मीदवार की जीत हुई थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in