एग्जिट पोल में बीजेपी की बंपर जीत, टर्निंग प्वाइंट बनते दिख रहे ये मुद्दे

एग्जिट पोल में अगर मोदी जीतते हुए नजर आ रहे हैं तो इसकी वजह इस चुनाव में कई मुद्दों का टर्निंग प्वाइंट होना हो सकता है. ये वो मुद्दे हैं जिनके बल पर प्रधानमंत्री ने देश के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया होगा.

Advertisement
एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक देश में मोदी सुनामी चल रही है (फाइल फोटो-Reuters) एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक देश में मोदी सुनामी चल रही है (फाइल फोटो-Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

लोकसभा के लिए एग्जिट पोल के अनुमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बजा रहे हैं. अनुमानों के मुताबिक दिल्ली के तख्त पर फिर से मोदी ही बैठने जा रह हैं. एग्जिट पोल में अगर मोदी जीतते हुए नजर आ रहे हैं तो इसकी वजह इस चुनाव में कई मुद्दों का टर्निंग प्वाइंट होना हो सकता है. ये वो मुद्दे हैं जिनके बल पर प्रधानमंत्री ने देश के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया होगा.

Advertisement

अपनी रैलियों में पीएम मोदी ने राष्ट्रवाद, मजबूत सरकार, विकास और हिंदुत्व का मिलाजुला प्रयोग किया. इन मुद्दों को लेकर पीएम मोदी चुनाव में गए और आक्रामक कैंपेन किया. एग्जिट पोल से जितनी सीटों का अनुमान लगाया जा रहा है, उससे साबित होता है कि वो मुद्दे और वो आक्रामक चुनावी कैंपेन सुपर हिट रहा है.

बालाकोट एयर स्ट्राइक से राष्ट्रवाद

पाकिस्तान की आतंकवादी करतूतों का मुंहतोड़ जवाब एक ऐसा ब्रह्मास्त्र साबित होता दिख रहा है जिसने विपक्ष को निहत्था कर दिया. 2019 के चुनाव में अगर बीजेपी जीत के प्रचंड रथ पर सवार नजर आ रही है तो इसमें लोगों की ये धारणा काम कर रही है कि मोदी है तो पाकिस्तान को करारा जवाब मुमकिन है.

अभिनंदन की वापसी और मजबूत सरकार

पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत पर देश खौल उठा. देश के उस गुस्से को शांत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में बालाकोट के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी. इससे पाकिस्तान को करारा जवाब मिला. इसके साथ ही पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी से पीएम मोदी ने अपनी सरकार को मजबूत सरकार का तमगा दिया.

Advertisement

चौकीदार चोर कैंपेन का आक्रामक जवाब

राफेल रक्षा सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा आरोप लगाया. कभी पीएम ने खुद को देश का चौकीदार बताया था. उसको आधार बनाकर राहुल ने जब 'चौकीदार चोर है' का चुनावी नारा बुलंद किया तो मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' की एक नई मुहिम छेड़ दी. एग्जिट पोल से लगता है कि बीजेपी के पक्ष में पासा पलटने में इसकी भी भूमिका है.

किसानों को 6 हजार रुपये

वोट की रणभूमि में प्रधानमंत्री का एक और हथियार विरोधियों पर भारी पड़ता दिख रहा है. लगता है कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की किसान सम्मान योजना से मिलने वाले 6 हजार रुपये की सालाना राशि काम कर गई, जबकि कांग्रेस ने तो 72 हजार रुपये की न्याय योजना का वादा किया था.

गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण

पिछले साल जब एससी-एसटी एक्ट पर सरकार के रुख से अगड़ी जातियों की नाराजगी बढ़ी तो इसके खिलाफ मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के लोगों के लिए सरकारी और प्राइवेट नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में 10 फीसदी आरक्षण का एलान कर दिया. इसका नतीजा बीजेपी के लिए फायदेमंद दिख रहा है.

विपक्ष में तालमेल की कमी का फायदा

एग्जिट पोल से लगता है कि मोदी का रास्ता विपक्ष में तालमेल की कमी और कन्फ्यूजन ने साफ कर दिया. मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी एक तरफ तो दूसरी तरफ कांग्रेस खड़ी थी. वैसे ही दिल्ली में कांग्रेस और आप में तालमेल नहीं बन पाया. पश्चिम बंगाल में भी विपक्षी दल एक होकर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement