भिवानी-महेंद्रगढ़ में कुल 69.86 फीसदी वोटिंग, 21 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

Bhiwani-Mahendragarh lok sabha seat 2019 के लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 21 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाए. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर धर्मबीर को चुनाव मैदान में उतारा जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, जननायक जनता पार्टी से स्वाति यादव और इंडियन नेशनल लोकदल से बलवान सिंह चुनाव लड़े.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में रविवार को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भिवानी-महेंद्रगढ़ में कुल 69.86 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 70.21 फीसदी लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया.

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर धर्मबीर को चुनाव मैदान में उतारा. जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, जननायक जनता पार्टी से स्वाति यादव और इंडियन नेशनल लोकदल से बलवान सिंह चुनाव लड़े. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 21 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ में धर्मबीर सिंह कमल खिलाने में कामयाब रहे थे. माना जाता है कि जिस पार्टी का यहां सांसद बनता है, उसकी ही केंद्र में सरकार बनती है.  2009 में यहां से कांग्रेस की श्रुति चौधरी जीती थीं तो केंद्र में मनमोहन सरकार दोबारा सत्ता में आई थी. कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति अपने दादा की विरासत को पाने और धर्मबीर का विजय रथ रोकने के लिए मेहनत कर रही हैं. जबकि धर्मबीर सीट पर अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प है कि जनता किसको जीत दिलाती है.

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट का सियासी समीकरण

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के धर्मबीर सिंह ने इंडियन नेशनल लोकदल के बहादुर सिंह को 1,29,394 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को मोदी लहर में 39.26 फीसदी वोट शेयर के साथ 4,04,542 वोट मिले थे, जबकि INLD के बहादुर सिंह को 26.70 फीसदी वोट के साथ 2,75,148 वोट पड़े थे. वहीं कांग्रेसी की श्रुति चौधरी को 2,68,115 वोट मिले थे. इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की श्रुति चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने INLD के उम्मीदवार अजय सिंह चौटाला को हराया था. श्रुति चौधरी को कुल 3,02,817 वोट मिले थे, जबकि अजय सिंह चौटाला को 2,47,240 वोट पड़े थे.

Advertisement

विधानसभा सीटों का मिजाज

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट में भिवानी, दादरी, बादड़ा, तौशाम, लोहारु, अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल और नांगल चौधरी समेत 9 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से पांच विधानसभा क्षेत्र- लोहारू, बाढ़ड़ा, दादरी, भिवानी और तोषाम जिला भिवानी के अंतर्गत आते हैं, जबकि 4 विधानसभा क्षेत्र- अटेली, महेंद्रगढ़, नारनैल और नांगल चौधरी महेंद्रगढ़ में आते हैं. भिवानी जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र जाट बहुल मतदाताओं वाली सीटें हैं, वहीं महेंद्रगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की ज्यादा संख्या है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement