दक्षिण कन्नड़ सीट से बीजेपी लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

दक्षिण कन्नड़ सीट पर सिर्फ दो ही बार लोकसभा चुनाव हुए हैं और दोनों बार बीजेपी के नलिन कुमार कटील को इस सीट से जीत मिली है.

Advertisement
पीएम मोदी के साथ बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील (फोटो- फेसबुक) पीएम मोदी के साथ बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील (फोटो- फेसबुक)

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

कर्नाटक की दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट सूब के दक्षिणी भाग में स्थित है. यह इलाका अरब सागर से घिरा हुआ है और ऐतिहासिक तौर पर काफी अहम है. साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद ही इस लोकसभा सीट का उदय हुआ था. दक्षिण कन्नड़ सीट पर सिर्फ दो ही बार लोकसभा चुनाव हुए हैं और दोनों बार बीजेपी के नलिन कुमार कटील को इस सीट से जीत मिली है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर अब तक कुल दो ही बार चुनाव हुए हैं. साल 2009 में हुए चुनाव में बीजेपी के नलिन कुमार कटील ने यहां से कांग्रेस के जनार्दन पुजारी को 40 हजार वोटों से हराया था. इसके बाद साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नलिन कुमार ने फिर से कांग्रेस के ही जनार्दन पुजारी को 1.43 लाख वोटों से शिकस्त दी थी. इस लोकसभा सीट से सीपीएम, बसपा और और आम आदमी पार्टी जैसे दल चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि कांग्रेस-बीजेपी के मुकाबले इन दलों का वोट प्रतिशत काफी कम रहा है.

सामाजिक तानाबाना

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत करीब 20.89 लाख की आबादी आती है, जिसमें 53 फीसदी ग्रामीण और 47 फीसदी शहरी आबादी शामिल है. जातिगत वर्गीकरण की बात करें तो कुल आबादी में अनुसूचित जाति वर्ग के 8 फीसदी लोग हैं जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग की आबादी 4 फीसदी के करीब है. लोकसभा सीट के अंतर्गत करीब 15.65 लाख वोटर हैं जिनमें 7.74 लाख पुरुष मतदाता शामिल हैं, इसके साथ ही दक्षिण कन्नड़ सीट के अंतर्गत करीब 7.90 महिला मतदाता भी आते हैं.

Advertisement

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में दक्षिण कन्नड़ सीट से बीजेपी के नलिन कुमार कटील को जीत मिली थी. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के जनार्दन पुजारी को हराया था. बीजेपी को पिछले चुनाव में 6,42,739 वोट मिले थे जबिक कांग्रेस उम्मीदवार को 4,99,030 वोट मिले थे. 2014 में इस सीट पर करीब 77 फीसदी मतदान हुआ था. नतीजों में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को 2.3 फीसदी वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान की पार्टी थी. इसके अलावा पिछले चुनाव में AAP, सीपीएम और बसपा ने भी यहां से चुनाव लड़ा था.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

इस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नलीन कुमार कटील (52) लगातार दो बार चुनाव जीतते आ रहे हैं. उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में 53 फीसदी वोट हासिल हुए थे. कटील पुराने स्वयं सेवक रहे हैं और उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में RSS ज्वाइन कर लिया था. सांसद के तौर पर उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो लोकसभा में उनकी उपस्थिति 92 फीसदी रही है और उन्होंने सदन की कुल 331 में से 305 बैठकों में हिस्सा लिया है.

संसदीय कार्यकाल में उन्होंने लोकसभा की 43 चर्चाओं में हिस्सा लिया और विभिन्न मुद्दों पर 689 प्रश्न भी पूछे. इसके अलावा कटील ने अपनी सांसद निधि 25 करोड़ की 74 फीसदी राशि खर्च की है. पिछले चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास करीब 87 लाख की संपत्ति है और उनपर एक क्रिमिनल केस दर्ज है. साल 2001 में श्रीदेवी शेट्टी से उनकी शादी हुई थी और उनके दो बेटियां हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement