टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 54.38% वोटिंग

देश में लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है. कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में होने वाले चुनाव के तहत पहले चरण में गुरुवार को मतदान किया गया.

Advertisement
2019 Lok Sabha Chunav Live Updates: 2019 Lok Sabha Chunav Live Updates:

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

देश में लोकसभा चुनावों में कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में होने वाले चुनाव के तहत पहले चरण में गुरुवार को मतदान हुआ. पहले चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों को शामिल किया गया. इन 20 राज्‍यों में से एक उत्‍तराखंड की सभी पांच सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं 11 बजे तक ये आंकड़ा 23.78 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 41.27 फीसदी, 3 बजे तक 46.59%. उत्तराखंड में 57.85% वोटिंग हुई. सुबह राजधानी देहरादून में ईवीएम खराबी की घटना सामने आई थी.

Advertisement

यूपी-उत्तराखंड वोटिंग LIVE: इमरान मसूद बोले- बीजेपी ने नहीं निभाया राम से किया वादा

उत्‍तराखंड की पांच सीटों में से एक टिहरी गढ़वाल सीट की बात करें तो इस सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.9%, दोपहर 11 बजे तक 28.32%, दोपहर 1 बजे तक 40.6%, 3 बजे तक 41 फीसदी वोटिंग हुई. यहां मतदान का प्रतिशत 54.38% रहा. मतगणना 23 मई को होगी. 

पिछले चुनाव से तुलना करें तो 2014 में उत्‍तराखंड में 62.15% मतदान हुआ था और टिहरी सीट पर 57.50%  तक ही पहुंचा था. 

देहरादून शहर में मतदान को लेकर लोगों की लंबी लाइनें देखीं गईं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी देहरादून में डिफ़ेंस कालोनी में अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने आजतक से ख़ास बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव उम्मीदवारों के नाम पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है. ये चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति की तर्ज़ पर लड़ा जा रहा है. एक चेहरा सामने रखकर ये चुनाव हो रहा है. युवाओं में इस चुनाव को लेकर काफ़ी उत्साह है और वे केंद्र में एक मज़बूत सरकार के लिए वोट डालना चाहते हैं.

Advertisement

वहीं, देहरादून शहर के केन्द्रीय विद्यालय में पोलिंग बूथ संख्या 70 पर मतदान के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक ने पहला वोट किया.

आजतक से खास बातचीत में निशंक ने कहा कि यह अच्छी बात है कि मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है. लोगों में भारी उत्साह है.  इस मौके पर उनके साथ मौजूद उनकी बेटी आरुषि ने कहा कि अच्छा है राष्ट्रवाद के मुद्दे चुनाव लड़ा जा रहा है. एक युवा होने के नाते मैंने देखा है कि भारत का सम्मान कितना बढ़ा है.

टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से माला राज्‍य लक्ष्‍मी शाह(बीजेपी), प्रीतम सिंह(कांग्रेस), सत्‍यपाल(बीएसपी), दौलत कुंवर, अनु पंत(उत्‍तराखंड क्रांति दल(डेमोक्रेटिक)), राजेंद्र पुरोहित(कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्‍सवादी)), गौतम सिंह बिस्‍ट(सर्व विकास पार्टी), संजय कुंडलिया(उत्‍तराखंड प्रगतिशील पार्टी), जय प्रकाश उपाध्‍याय(उत्‍तराखंड क्रांति दल), गोपाल मनि(निर्दलीय),  ब्रह्म देव झा(निर्दलीय), संजय गोयल(निर्दलीय), सरदार खान उर्फ पप्‍पू(निर्दलीय),  मधु शाह(निर्दलीय), ब्रिज भूषण करणवाल(निर्दलीय) मैदान में हैं.

उत्‍तराखंड की कुल पांच सीटों पर 7854023 मतदाताओं में से 4053944 पुरुष, 3711220 महिलाएं और 259 थर्ड जेंडर हैं. इसके लिए 11235 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव मैदान में 52 प्रत्‍याशी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं.

टिहरी लोकसभा सीट: चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे 15 उम्‍मीदार

Advertisement

उत्तराखंड में 2009 के चुनावों में 53.33 फीसदी और 2014 में 61.63 मतदान हुआ था. प्रदेश में 2009 के पहले चरण में हुए मतदान की बात करें तो 2009 में ये आंकड़ा 53.33 रहा और 2914 में 61.62 पहुंचा था. 

2019 आम चुनाव के लिए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट की लाइन में कई नेता थे. इस सीट पर कभी कांग्रेस की ओर से विजय बहुगणा बीजेपी को टक्कर देते रहे हैं. लेकिन अब विजय बहुगुणा बीजेपी में हैं. पिछली लोकसभा चुनाव में विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा माला राज्यलक्ष्मी शाह को टक्कर दे चुके थे. विजय बहुगुणा के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं.

टिहरी गढ़वाल सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट देकर दोबारा मौका दिया है. वे टिहरी के पूर्व शाही परिवार के वंशज मानवेंद्र शाह की बहू हैं. मानवेंद्र शाह ने कांग्रेस और बीजेपी के टिकटों पर इस सीट पर रिकॉर्ड आठ बार जीत हासिल की है.

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट: हैट्रिक लगाने की कोशिश में उत्तराखंड की पहली महिला MP

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के साकेत बहुगुणा को 1,92, 503 वोटों से हराया. इस चुनाव में माला राज्यलक्ष्मी शाह को 4,46,733 वोट मिले थे, जबकि साकेत बहुगुणा को 2 लाख 54 हजार 230 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां पर 57.38 फीसदी वोट पड़े थे.

Advertisement

गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामां‍कन की आखिरी तारीख थी. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.

प्रथम चरण में 91 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे चुनावों में 14 करोड़ 21 लाख और 69 हजार से अधिक मतदाता कुल 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में पहला चरण सात चरणों में तीसरा सबसे बड़ा चरण है. इस चुनाव के लिए 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 लाख 70 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में 7764 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement