नवादा लोकसभा सीट: 13 उम्मीदवार मैदान में, 52.5 फीसदी हुई वोटिंग

Nawada Lok Sabha Seat 2019 लोकसभा चुनाव के लिए नवादा सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लोक जनशक्ति पार्टी ने नवादा सीट से चंदन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने विभा देवी पर दांव लगाया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोट डाले गए. जिनमें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद में मतदान हुआ. बिहार की नवादा लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हुई. नवादा लोकसभा सीट पर 52.5 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 23 मई को होगी.

UPDATES...

- बिहार में शाम 5 बजे तक 50.26 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement

- नवादा लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 49 फीसदी मतदान

- बाद में आए आंकड़े में बताया गया कि कुल 52.5 फीसदी मतदान हुआ.

- नवादा दोपहर 3 बजे तक 43 फीसदी वोटिंग.

UPDATES...

-नवादा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान हुआ.

-बिहार में 1 बजे तक कुल 33.50 प्रतिशत मतदान हुआ.

- नवादा सीट पर सुबह 10 बजे तक 13 फीसदी वोटिंग हुई.

-नवादा लोकसभा सीट पर शुरुआती डेढ़ घंटे में यानी सुबह 8:30 बजे तक 9 फीसदी वोटिंग हुई.

-नवादा सीट पर मतदान के लिए लगी लंबी कतारें

- सुबह 7 बजे नवादा सीट पर वोटिंग शुरू

2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की नवादा सीट पर इस बार लोकजन शक्तिपार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच कांटे का मुकाबला है. बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में हो रहे मतदान के दौरान 70.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisement

चुनाव मैदान में हैं ये उम्मीदवार

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की ओर से चंदन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से विभा देवी चुनाव मैदान में हैं.  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से विष्णु देव यादव चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की ओर से आदित्य प्रधान चुनाव मैदान में हैं. राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल की ओर से मुकीम उद्दीन चुनाव लड़ रहे हैं.

इसके अलावा नवादा लोकसभा सीट पर शिवसेना ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. शिवसेना की ओर से रंगनाथ मैदान में हैं. मूलनिवासी पार्टी से विजय राम चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि राजेश कुमार, तुलसी दयाल, नरेश प्रसाद, निवेदिता सिंह, प्रोफेसर केबी प्रसाद, राकेश रौशन चुनाव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार नवादा लोकसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला दोनों गठबंधनों के बीच है.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव LIVE: बिहार की चार और बंगाल की दो सीटों पर आज मतदान

बिहार की नवादा सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गिरिराज सिंह सांसद हैं, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के टिकट बंटवारे में यह सीट एनडीए के हिस्से आई. जिसकी वजह से 2019 चुनाव के लिए गिरिराज सिंह को बेगूसराय से मैदान में उतारा गया. वहीं 2014 की बात करें तो गिरिराज सिंह आरजेडी के राजवल्लभ यादव को हराया था. गिरिराज सिंह 3,90,248 वोट मिले थे जबकि राजवल्लभ यादव के हिस्से में 2,50,091 वोट आए थे.

Advertisement

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग

नवादा संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिनमें हिसुआ, वारसलीगंज विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि रजौली और नवादा पर आरजेडी और गोविंदपुर और बरबीघा विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाता किसका साथ देंगे इसके लिए आज यानी 11 अप्रैल को उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएंगी जबकि सभी चरणों की वोटिंग के बाद 23 मई को नतीजे आएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement