औरंगाबाद सीट: 9 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद, 49.85% पड़े वोट

Aurangabad Lok Sabha Seat 2019 लोकसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद सीट से कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बिहार की औरंगाबाद सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बनाम महागठबंधन की सीधी टक्कर है. 2019 के लोकसभा के लिए बीजेपी के सुशील कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान हुआ. जिनमें औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा सीट पर वोट डाले गए. 2019 के लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद सीट से कुल 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शाम 5 बजे तक औरंगाबाद में 49.85% मतदान हुआ. मतगणना 23 मई को होगी.

UPDATES...

5 बजे तक बिहार में 50.26 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement

4 बजे तक 48.75 फीसदी मतदान हुआ.

- औरंगाबाद सीट पर दोपहर 3 बजे तक 38.50 फीसदी मतदान हुआ.

-बिहार की औरंगाबाद लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.60 फीसदी मतदान हुआ.

-बिहार में सुबह 10 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें औरंगाबाद सीट पर 13.46 फीसदी वोटिंग हुई.

-औरंगाबाद सीट पर शुरुआती दो घंटे में यानी 9 बजे तक 6.8 फीसदी वोटिंग हुई.

चुनाव मैदान में यह उम्मीदवार

बिहार की औरंगाबाद सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बनाम महागठबंधन की सीधी टक्कर है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के सुशील कुमार सिंह और महागठबंधन हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उपेंद्र प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार औरंगाबाद सीट से कुल 9 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतरे हैं. 

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से नरेश यादव मैदान में हैं तो वहीं पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से अविनाश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. अखिल हिंद फॉर्वर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) से डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार और स्वराज पार्टी (लोकतांत्रिक) से सोम प्रकाश चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.  इसके अलावा धीरेंद्र कुमार सिंह, योगेंद्र राम, संतोष कुमार सिन्हा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

राजपूत बहुल औरंगाबाद को बिहार का चित्तौड़गढ़ कहा जाता है. 1952 में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव से अबतक औरंगाबाद सीट से राजपूत उम्मीदवार को ही जीत मिली है.  औरंगाबाद संसदीय सीट पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह और उनके परिवार का दबदबा रहा है. सत्येंद्र नारायण ने इस सीट से 7 बार लोकसभा चुनाव जीता है.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव LIVE: बिहार की चार और बंगाल की दो सीटों पर आज मतदान

2014 के चुनावी नतीजे

वहीं 16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो औरंगाबाद सीट से बीजेपी के सुशील कुमार सिंह ने जीत दर्ज की.सुशील कुमार सिंह को 3,07,941 वोट मिले थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी निखिल कुमार को हराया. निखिल कुमार को 2,41,594 वोट मिले थे जबकि जेडीयू के बागी कुमार वर्मा 1,36,137 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

वहीं लोकसभा सीटों की बात करें तो औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिनमें कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, इमामगंज और टिकारी शामिल हैं. इनमें से दो सीटें कुटुम्बा और इमामगंज रिजर्व सीटें हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में इन 6 सीटों में से दो कांग्रेस, दो जेडीयू, 1 बीजेपी और एक सीट हम के खाते में आई. हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी इमामगंज सीट से विधायक चुने गए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement