EVM हैकिंग लोकतंत्र से जुड़ा मसला, हैकर के कथित दावों की जांच होः कपिल सिब्बल

भारतीय निर्वाचन आयोग और ईवीएम बनाने वाली कंपनी ईसीआईएल ने हैकर सैयद शुजा के दावों को खारिज किया है.

Advertisement
कांग्रेस नेता कपिल  सिब्बल (फोटो-एएनआई) कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (फोटो-एएनआई)

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर भारतीय मूल के कथित हैकर के सनसनीखेज खुलासे के बाद देश की सियासत गरमा गई है. लंदन में हुए इस इवेंट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे. लिहाजा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पूरे मामले को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित करार दे दिया. केंद्रीय मंत्री का जवाब देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि इस इवेंट के लिए लंदन की इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) ने भारत के सभी राजनीतिक दलों समेत चुनाव आयोग को भी आमंत्रित किया था. सिब्बल ने कहा कि सैयद शुजा नाम के इस हैकर के कथित दावों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह मामला लोकतंत्र की विश्वसनियता से जुड़ा है.

Advertisement

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि IJA के अध्यक्ष आशीष रे ने इस कार्यक्रम के लिए सभी राजनीतिक दलों समेत चुनाव आयोग को निमंत्रण दिया था. चूंकि वे आशीष रे को निजी तौर पर जानते हैं तो उन्होंने मेल जरिए मुझे भी निमंत्रण दिया. सिब्बल ने कहा कि मुझे कुछ काम से लंदन जाना था तो मैं वहां भी चला गया. कपिल सिब्बल ने कहा कि अब आशीष रे ने उन्हें एक और ई-मेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि सैयद शुजा को अमेरिका में राजनीतिक शरण मिली है. सवाल यह है कि उन्हें राजनीतिक शरण क्यों मिली?

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि आशीष रे ने उन्हें वो दस्तावेज भी भेजे हैं जिससे पता चलता है कि EVM बनाने वाली कंपनी विंग सोल्यूशन नाम की कंपनी के साथ काम कर रही थी. इसमें विंग सोल्यूशन के मालिक कमल राव का भी नाम दिया गया है. इस प्रोजेक्ट में कुल 13 लोग काम कर रहे थे और यह भी लिखा है कि शुजा ईसीआईएल के सनतनगर ऑफिस में काम करते थे. उन्होंने कहा कि अगर दावे के अनुसार ये लोग ईसीआईएल में काम कर रहे थे तो इसका पता पेमेंट के आधार पर चल सकता है.  

Advertisement

कपिल सिब्बल ने कहा कि शुजा के दावों के मुताबिक 12 मई को आम चुनावों के नतीजे आने के बाद, 13 मई 2014 को तेलंगाना के उप्पल में काकी रेड्डी गेस्ट हाउस जो कि विधायक किशन रेड्डी के भाई का है. वहां 13 लोगों में से 11 लोगों की हत्या हो गई. इसमें मारे गए 11 लोगों के नाम भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शुजा के दावों के मुताबिक जब कमरे में किशन रेड्डी आए तो उन्होंने कहा ''चंपई अंदेरकी" इसका मतलब क्या है मुझे नहीं पता. शुजा के दावों के मुताबिक चूंकि उसे भी गोली थी तो वो 15 तारीख को शिकागो चला गया जहां 16 दिन डिटेंशन सेंटर में रहा और 18 दिन अस्पताल में. अगर वो सही कह रहा है तो अमेरिका के अस्पताल के रिकॉर्ड के पता चल जाएगा कि शुजा का दावा कितना सही है. सिब्बल ने बताया कि शुजा ने यह भी दावा किया कि उसके परिजनों की भी जला कर हत्या कर दी गई और इसे सांप्रदायिक दंगे का नाम दे दिया गया.

सिब्बल ने बताया कि अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने दो साल तक इसकी जांच भी की. राजनीतिक दलों के लोग शुजा से मिलने भी गए. एक पत्रकार भी उनसे मिलने गए. 25 जनवरी को राजनीतिक दल के नेता मिलने गए. कौन-कौन मिलने गया उनके पासपोर्ट से इसका भी पता चल जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक अगर कोई कहता है कि उसे गोली मारी गई है तो तुरंत एफआईआर होनी चाहिए. अगर वो गलत कह रहा है तो इसकी भी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस और कपिल सिब्बल ने उसे अमेरिका नहीं भेजा, न ही हमारी वजह से उसे राजनीतिक शरण मिली. यह पता लगाना चाहिए कि वो सही है या गलत. अगर वो सही है तो यह बहुत गंभीर मामला है.  

उन्होंने कहा कि सरकार के एक मंत्री ने आरोप लगाया है कि ये मेरी साजिश है. यह मामला किसी एक राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है. यह मुद्दा है कि लोकतंत्र बहाल है या नहीं.यह मुद्दा साफ सुथरे चुनाव के बारे में है. लोकतंत्र की बुनियाद तभी मजबूत होगी जब चुनाव निष्पक्ष होंगे.

गौरतलब है कि लंदन में IJA द्वारा आयोजित इस इवेंट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिका में रहने वाले कथित हैकर सैयज शुजा ने दावा किया कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या इसलिए हुई थी, क्योंकि वह EVM में होने वाली गड़बड़ी के बारे में जानते थे. हैकर ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव समेत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के चुनावों में भी धांधली हुई थी. शुजा ने दावा किया कि EVM को ब्लूटूथ और वायरलेस फ्रीक्वेंसी पर हैक नहीं किया जा सकता लेकिन EVM तक पहुंच होने पर उसे हैक किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement