Buldhana Lok Sabha Chunav Result 2019: शिवसेना के जाधव प्रतापराव गणपतराव ने NCP प्रत्याशी को चटाई धूल

Lok Sabha Chunav Buldhana  Result 2019: महाराष्ट्र की बुलढाणा लोकसभा सीट पर शिवसेना के प्रत्याशी जाधव प्रतापराव गणपतराव ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को 133287 वोटों के बड़े अंतर से धूल चटाई है.

Advertisement
Buldhana Lok Sabha Election Result 2019 (Courtesy- Reuters) Buldhana Lok Sabha Election Result 2019 (Courtesy- Reuters)

राम कृष्ण / अजय भारतीय

  • बुलढाणा,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

महाराष्ट्र की बुलढाणा लोकसभा सीट पर शिवसेना के प्रत्याशी जाधव प्रतापराव गणपतराव ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को 133287 वोटों के बड़े अंतर से धूल चटाई है. इस चुनाव में शिवसेना के जाधव प्रतापराव गणपतराव को 521977 वोट हासिल हुए, जबिक नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को 388690 वोटों से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

बुलढाणा लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. इस सीट से 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे.

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार बुलढाणा लोकसभा सीट पर 63.54 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 58 हजार 943 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 11 लाख 17 हजार 549 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1अब्दुल हफीज अब्दुल अजीजबहुजन समाज पार्टी65036265650.59
2जाधव प्रतापराव गणपतरावशिवसेना520537144052197746.59
3डॉ. राजेंद्र भास्करराव शिंगणेनेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी38829339738869034.69
4प्रताप पंढरीनाथ पाटीलबहुजन मुक्ति पार्टी42891843070.38
5सिरस्कार बळीराम भगवानवंचित बहुजन अघाडी17230632117262715.41
6अनंता दत्ता पुरीनिर्दलीय1888718950.17
7गजानन उत्तम शांताबाईनिर्दलीय1256812640.11
8दिनकर तुकाराम संबारेनिर्दलीय4160241620.37
9प्रविण श्रीराम मोरेनिर्दलीय2236922450.2
10वामनराव गणपतराव आखरेनिर्दलीय1849418530.17
11भाई विकास प्रकाश नांदवेनिर्दलीय4112541170.37
12विजय बनवारीलालजी मसानीनिर्दलीय2974229760.27
13NOTAइनमें से कोई नहीं76661576810.69

कौन-कौन थे उम्मीदवार

महाराष्ट्र की बुलढाणा संसदीय सीट से शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद जाधव प्रतापराव गणपतराव पर एक बार फिर दांव खेला था, जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने डॉ. राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को चुनाव मैदान में उतारा था. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने अब्दुल हफीज अब्दुल अजीज को मौका दिया था. महाराष्ट्र के विदर्भ में आने वाली बुलढाणा लोकसभा सीट से इस बार 12 उम्मीदवार किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे, जिनमें से 7 निर्दलीय प्रत्याशी थे.

Advertisement

पिछली बार किसको मिली जीत

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी शिवसेना के टिकट पर जाधव प्रताप राव चुनाव जीतकर सांसद बने थे. उन्होंने एनसीपी के प्रत्याशी कृष्ण राव इंगले को हराया था. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर बीजेपी जबकि 18 सीटों पर शिवसेना को जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस को मात्र 2 सीटें और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 4 सीटों पर जीत मिली थी.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बुलढाणा लोकसभा सीट पर सबसे पहले चुनाव 1951 में हुआ था. उस वक्त इस सीट से दो सांसद गोपालराव बाजीराव खेडकर और लक्ष्मण भातकर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. गोपालराव बाजीराव खेडकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के पहले अध्यक्ष भी थे. 1957 के लोकसभा चुनाव में शिवराम रांगो राणे चुनाव जीते और 1962, 1967 में भी वो चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे.

1977 में करीब 30 साल में पहली बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. 1977 के लोकसभा चुनाव में रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ने कांग्रेस को हराया और पहली बार दौलत गुंजाजी गवई चुनाव जीते. वहीं बुलढाणा लोकसभा सीट पर सिर्फ एक बार बीजेपी ने जीत हासिल की है.

1989 में यह सीट पहली बार बीजेपी के खाते में आई. सुखदेव नानाजी काले यहां से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. ऐसे में 2019 का मुकाबला काफी दिलचस्प है, क्योंकि बुलढाणा लोकसभा सीट से लगातार दो बार जीत हासिल करके सीट पर कब्जा जमाने वाले जाधव एक बार फिर मैदान में हैं. इस बार भी शिवसेना ने उन्हीं पर दांव खेला है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement