कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब एग्जिट पोल सामने आ रहा है. हैदराबाद-कर्नाटक रीजन में कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त मिल सकती है. यहां पार्टी 40 में से 32 सीटें जीत सकती है. वहीं भाजपा के खाते में यहां महज 7 सीटें ही जाने का अनुमान है. JDS का क्या है हाल, क्या रहेगा वोट प्रतिशत? देखें AajTak का एग्जिट पोल.