कर्नाटक का नाटक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अपने विधायक को अगवा करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि...कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को किडनैप कर लिया गया है. वहीं, पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ईडी आनंद सिंह को उठा ले गई. सिद्धारमैया ने दावा कि - आनंद सिंह कांग्रेस के साथ हैं और विधानसभा में येदियुरप्पा के खिलाफ ही वोट करेंगे.