कर्नाटक में चुनावी घमासान तेज हो चुका है. बात वोट की है और चुनावी पहचान की है लिहाजा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक नए अंदाज में दिखे. कर्नाटक के कालबुर्गी में चुनावी रैली करने राहुल गांधी आज पार्टी का चुनाव चिन्ह कुर्ते पर लगाकर पहुंचे. कुछ उसी अंदाज में जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर बीजेपी का चुनाव चिन्ह लगाए हुए नजर आते हैं. नए अंदाज में दिख रहे राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला.