कर्नाटक में बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एफआईआर बीजेपी सांसद प्रहलाद जोषी के कर्नाटक के जिले में दिए गए विवादित भाषण के कारण हुआ.
बता दें, इस समय कर्नाटक में विधानसभा चुनावों का प्रचार जोरों पर है. कर्नाटक बीजेपी के पूर्व चीफ और धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रहलाद जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
एफआईआर में बीजेपी के सांसद प्रहलाद जोशी पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्नाटक के भाषण में हुबली के सदरसोफा इलाके की तुलना पाकिस्तान से की थी.
बता दें, कर्नाटक के विधानसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ऐलान कर चुका है. यहां पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे जिनके परिणाम 15 मई को आएंगे.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक पंचायत: अमित शाह के गलत ट्रांसलेशन पर क्या बोले खड़गे?
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की सरकार को भ्रष्टाचार का एटीएम बताकर अपनी सरकार की जमकर तारीफ की.
विजय रावत